माघी पुर्णिमा को लेकर सुलतानगंज के अजगैविनाथ उत्तर वाहनी गंगा घाटो मे शिव भक्तों का उमडा जन सैलाब।

WhatsApp Image 2021 02 27 at 10.05.24 AM

सीओ,विडिओ, थानाध्यक्ष ने गंगा घाटों का लिया जायजा।। माघी पुर्णिमा को लेकर भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ उतरवाहनी गंगा तट पर बिहार एंव झारखंड के विभिन्न जिलों के शिव भक्त गंगा स्नान कर बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग मे पुजा अर्चना के लिए भीड उमड पडी हैं।करोना महामारी व लॉक डॉउन होने के वजह से अन्य राज्य के कांवडिये नहीं पहुच पाए हैं।इस दौरान अजगैविनाथ जुनाअखाडा के महंत प्रेमानन्द गिरी ने बताया कि शिव भक्त एक माह माघ के महिनों मे सुबह स्नान ध्यान कर गंगा पुजन करने से फल की प्राप्ति होती हैं ।उसीका आज माघ पूर्णिमा उत्सब मनया जाता हैं।आज के दिन भक्त गंगा स्नान कर मां गंगे की पुजा अर्चना करते हुए बाबा भोलेनाथ की पुजा करते हैं।इससे सभी भक्तों का मनोकामना पुर्ण होते हैं।खासकर महिलाएं अपने पुत्र की प्राप्ति के लिए व्रत रखती हैं।और दान पुण करते हैं।इस लिए भक्त अजगैविनाथ धाम पहुचते हैं।करोना महामारी के कारण बिहार एंव झारखंड के कांवरिया पहुंच पाए हैं। नेपाल एंव अन्य राज्य के कांवरिया नहीं आ पाए हैं।इसको लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा गंगा घाट मे सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार एंव सभापति निलम देवी के द्वारा गंगा घाटों मे बेरेकेटिंग एंव नाव कि व्यवस्था व एसडीआरएफ के टिम को लगाया गया हैं।सीओ,शंभुशरण राय,विडिओ नवलकिशोर ठाकुर थानाध्यक्ष रतनलाल ठाकुर के द्वारा गंगा घाटों का जायजा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *