खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत सियादतपुर अगुआनी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग गांव निवासी अखिलेश मिश्र की धर्मपत्नी पिंकी देवी आंतरिक कलह से तंग आकर अपने डेढ़ वर्ष की सुपुत्र आरूष कुमार को संग लेकर अगुआनी – सुलतानगंज गंगा नदी के मुख्य धारा पर नाव पर से लगाई छलांग। तत्पश्चात महिला पिंकी देवी गहरी पानी में से खुद ब खुद बच्चे को छोड़ तैर बाहर निकली। वहीं आनन फानन में उक्त महिला की आस पास के पड़ोसी सहित ग्रामीणों का जमावड़ा इकट्ठा हो गया । जिसके कुछ देर बाद महिला को पड़ोसी और ग्रामीणों ने सकुशल घर पहुंचा दिया। तत्काल महिला अपनी आंतरिक कलह को लेकर कुछ बताने में चुप्पी साधे हुई है।

वहीं इस मामले को लेकर व महिला की संपुर्ण स्थिति से अवगत होने के कारण सियादतपुर अगुआनी पंचायत की मुखिया स्मृति कुमारी ने बताई कि सदमे के कारण उक्त महिला अपनी आंतरिक कलह को लेकर चुप्पी साधी हुई हैं। फिलहाल इस मामले को लेकर खुद से कोई बयान देने में अक्षम महसूस कर रही है। लेकिन वहीं बहुत सांत्वना देने और पारिवारिक मामले में पुर्ण सहयोग की विश्वास दिलाने के तत्पश्चात महिला पिंकी देवी के पति अखलेश मिश्र ने बताया कि मेरी पत्नी अपने बच्चे संग अपनी सासु मां के पास जौनपुर जा रही थी, कि अचानक मेरी पत्नी के हाथ से बच्चा गिर गया और उसी के बचाव में मेरी पत्नी भी गंगा नदी में गिर गई। लेकिन वहीं प्रत्यक्षदर्शी अगुआनी गंगा घाट नौका संचालन के स्टाफ चंदन कुमार और आस-पास के लोगों की मानिए तो महिला द्वारा बच्चा को पहले फेंके जाने के बाद खुद छलांग लगाई। लेकिन महिला के पति ने अपने पत्नी के खुद की गलती नहीं बताई।

वहीं मामले को लेकर परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल के आदेशानुसार एस.आई पीके राही को पुलिस दल बल के साथ महिला के घर जाकर मौजूद परिजनों और आस पास के लोगों से विस्तृत जानकारी लेते हुए बताया कि इस मामले की पुरी जानकारी ले ली गई है। आगे भी उक्त महिला के बयान पर छानबीन जारी रहेगी और इससे संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
