माँ भगवती मंदिर में शिवरात्रि महापर्व की तैयारियां प्रारंभ

श्रवण आकाश, ब्यूरो रिपोर्ट, खगड़िया खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत सियादतपुर अगुवानी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग में स्थित भव्य अति प्राचीन मां भगवती मंदिर जो कि ग्रामीणों की सहयोग राशि से करोड़ों की लागत से बना हुआ है। इस मंदिर में प्रत्येक दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं व मां भगवती की भक्तों का आगमन सह पूजा…

IMG 20210307 WA0001 1

श्रवण आकाश, ब्यूरो रिपोर्ट, खगड़िया

खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत सियादतपुर अगुवानी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग में स्थित भव्य अति प्राचीन मां भगवती मंदिर जो कि ग्रामीणों की सहयोग राशि से करोड़ों की लागत से बना हुआ है। इस मंदिर में प्रत्येक दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं व मां भगवती की भक्तों का आगमन सह पूजा अर्चना होती रहती है। जहाँ आगामी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां जोड़ शोर पर प्रारंभ हो चुकी है। जहाँ हर वर्ष की भांति इस वर्ष बहुत ही धुमधाम से देवों के देव महादेव ( शिव ) और पार्वती की शादी मनाई जाएगी।

IMG 20210307 WA0093

जिसको लेकर ग्रामीणों के द्वारा साफ सफाई, और शिव बारात की तैयारियां शुरू हो गई है। इतना ही नहीं शिव बारात में रात्रि जागरण के लिए कई सिनेज स्टेज स्टार जैसे भोजपुरी गायिका आदिति राज, उत्तरप्रदेश गोरखपुर निवासी भोजपुरी गायिका अनुपामा यादव और गायक जीतु भोजपुरिया सहित कई स्टार गायक – गायिका सह नर्तकी का आगमन होने जा रही है। जिसमें मुख्य रूप से सतीश मिश्रा का योगदान वर्षों से लगातार होते आ रही है। ग्रामीणों के चेहरे पर भी इस भब्य आयोजन को लेकर प्रसन्नता दिखती हैं और इस आकर्षक शिव बारात सह रात्रि जागरण को लेकर तारीफ करते अघाते नहीं है। वही सतीश भाई इस आयोजन को लेकर कहते हैं कि महादेव मुझे पुरे वर्ष पैसे का अंबार लगाने से बाज नही आते है, तो मैं क्यों इनके मुख्य दिनों के आयोजन करने से बाज आऊँ, ग्रामीणों की खुशी और प्यार हीं मेरा धन दौलत है। जो कि मुझे ग्रामीण सदा देते हैं और मैं इन्हीं सब ग्रामीणों की दुवा और महादेव की कृपा से आयोजन करता हूँ। आयोजन स्थल माँ भगवती मंदिर, डुमरिया बुजुर्ग का यह दो मंजिला मंदिर भव्य व आकर्षक होने के चलते यह हिंदुओं का दार्शनिक पर्यटक स्थल भी बन गया है। जिसे देखने दूर-दूर से श्रद्धालुओं व मां भगवती के भक्त पहुंचते हैं। ग्रामीणों व श्रद्धालुओं का कहना है कि इस मंदिर में साक्षात मां भगवती का वास है जो अपने हर भक्तों को सूक्ष्म रूप से उपस्थित होने का एहसास कराती है, साथ ही साथ सच्चे मन और सच्चे दिल से श्रद्धा पूर्वक मनोकामना की प्रार्थना करने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। माँ भगवती मंदिर, डुमरिया बुजुर्ग में बराबर सत्संग-कीर्तन का भी आयोजन होती रहती है। जिसमें सैकड़ों लोगों की उपस्थिति देखने को मिलती है। इतना ही नहीं यहां पर वार्षिक राम ध्वनि, शिव धुनी आदि कई राज्यस्तरीय प्रवचन कर्ताओं के द्वारा भव्य सत्संग सह सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी आयोजन होती रहती है। यह काफी लंबी चौड़ी भुमि पर बना हुआ है। इसके एक छोर में ग्रामीण युवाओं के द्वारा माँ भगवती वाॅलीबाॅल टीम के द्वारा भी प्रत्येक दिन और रात रोमांचक खेल देखने को मिलती है। ठीक सामने बिहार सरकार भवन, बिहार केशरी इंटर कॉलेज, प्रोजेक्ट बालिका इंटर कालेज, दो दो माध्यमिक विद्यालय सह एक बड़ा मैदान भी है! जहाँ बराबर कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं।

IMG 20210307 WA0001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *