महिला मंदाकिनी वार्षिक गोष्ठी का भब्य आयोजन ।। InquilabIndia

महिला मंदाकिनी वार्षिक गोष्ठी का भब्य आयोजन ।। InquilabIndia

IMG 20210324 WA0032

बिहार स्टेट हेड – श्रवण आकाश की रिपोर्ट खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखण्ड अंतर्गत गोविंदपुर पंचायत के मां काली मंदिर, कन्हैयाचक के प्रांगण में तीन दिवसीय महिला मंदाकिनी वार्षिक गोष्ठी का भब्य आयोजन मंगलवार से हीं प्रारंभ हो गया है।

IMG 20210324 WA0034

जिसमें कई अतिथि मुख्य प्रवचन कर्ता जैसे चित्रकुट पावन धरती से आई पुज्या मानस माधुरी राजकुमारी और मुंगेर निवासी परमपूज्या मानस कोकिला संगीता सुमन जी साथ ही साथ अवध धाम पावन नगरी से चलकर आऐ पुज्यपाद श्री मधुसूदन शास्त्री जी महाराज, इन सभी प्रवचन कर्ताओं के मुखारविंद से सिर्फ कन्हैयाचक गाँव हीं नहीं बल्कि पुरे परबत्ता प्रखण्ड में भगवान श्री राम कथा की भक्तिमय कार्यक्रम से पुरे इलाके में श्रीराम नाम की जयकारे की गुंज सुनाई दे रही है।

IMG 20210324 WA0033

वहीं महिला मंदाकिनी गोष्ठी की अध्यक्षा प्रतिमा देवी ने बयाई कि श्रीराम नाम की महिमा अपरंपार है। इनके भक्ति और शक्ति का वर्णन जितनी भी ज्यादा करूँ वो कम हीं होगी। वहीं कोषाध्यक्ष संजु भारती ने बताई कि श्रीराम नाम संकीर्तन की ध्वनि मात्र से ही मानव जीवन का कल्याण सुनिश्चित है। साथ ही साथ इस आयोजन से बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों के उज्ज्वल भविष्य सह गाँव – प्रखण्ड के सुख – शांति के लिए अतिआवश्यक है। इतना ही नहीं स्थानीय प्रवचन कर्ता सह मुख्य सहयोगी श्री मयंक जी महाराज ने इस भब्य आयोजन को लेकर काफी प्रसन्नता दिखाई।

WhatsApp Image 2021 03 19 at 23.40.19 1

तत्पश्चात मंच संचालन कर रहे अमित मिश्रा ने भी अपने सम्बोधन में श्रीराम नाम की काफी विशेषताओं का वर्णन करते दिखे़। साथ ही साथ इस भब्य आयोजन में चार चांद लगाने के लिए आकाशवाणी भागलपुर के गायक अरबिंद कुमार यादव और दीपक कुमार मिश्रा सहित कई स्थानिय गायक कलाकार जैसे दुर्गा चरण सिंह, रामकिंकर सिंह, झुनझुन सिंह, आर. के अमुल सहित कई भजन संध्या कन्हैया के गायक गायिका देखी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *