बिहार स्टेट हेड – श्रवण आकाश की रिपोर्ट खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखण्ड अंतर्गत गोविंदपुर पंचायत के मां काली मंदिर, कन्हैयाचक के प्रांगण में तीन दिवसीय महिला मंदाकिनी वार्षिक गोष्ठी का भब्य आयोजन मंगलवार से हीं प्रारंभ हो गया है।

जिसमें कई अतिथि मुख्य प्रवचन कर्ता जैसे चित्रकुट पावन धरती से आई पुज्या मानस माधुरी राजकुमारी और मुंगेर निवासी परमपूज्या मानस कोकिला संगीता सुमन जी साथ ही साथ अवध धाम पावन नगरी से चलकर आऐ पुज्यपाद श्री मधुसूदन शास्त्री जी महाराज, इन सभी प्रवचन कर्ताओं के मुखारविंद से सिर्फ कन्हैयाचक गाँव हीं नहीं बल्कि पुरे परबत्ता प्रखण्ड में भगवान श्री राम कथा की भक्तिमय कार्यक्रम से पुरे इलाके में श्रीराम नाम की जयकारे की गुंज सुनाई दे रही है।

वहीं महिला मंदाकिनी गोष्ठी की अध्यक्षा प्रतिमा देवी ने बयाई कि श्रीराम नाम की महिमा अपरंपार है। इनके भक्ति और शक्ति का वर्णन जितनी भी ज्यादा करूँ वो कम हीं होगी। वहीं कोषाध्यक्ष संजु भारती ने बताई कि श्रीराम नाम संकीर्तन की ध्वनि मात्र से ही मानव जीवन का कल्याण सुनिश्चित है। साथ ही साथ इस आयोजन से बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों के उज्ज्वल भविष्य सह गाँव – प्रखण्ड के सुख – शांति के लिए अतिआवश्यक है। इतना ही नहीं स्थानीय प्रवचन कर्ता सह मुख्य सहयोगी श्री मयंक जी महाराज ने इस भब्य आयोजन को लेकर काफी प्रसन्नता दिखाई।

तत्पश्चात मंच संचालन कर रहे अमित मिश्रा ने भी अपने सम्बोधन में श्रीराम नाम की काफी विशेषताओं का वर्णन करते दिखे़। साथ ही साथ इस भब्य आयोजन में चार चांद लगाने के लिए आकाशवाणी भागलपुर के गायक अरबिंद कुमार यादव और दीपक कुमार मिश्रा सहित कई स्थानिय गायक कलाकार जैसे दुर्गा चरण सिंह, रामकिंकर सिंह, झुनझुन सिंह, आर. के अमुल सहित कई भजन संध्या कन्हैया के गायक गायिका देखी गई ।