महिला उद्यमी विषय पर वर्चुअल सम्मेलन ।।InquilabIndia

महिला उद्यमी विषय पर वर्चुअल सम्मेलन ।।InquilabIndia

Screenshot 20210618 183602

महिला उद्यमी विषय पर वर्चुअल सम्मेलन

रवींद्रनाथ ठाकुर। नवगछिया ।27 जून को दिन के 11 बजे पर होने वाले महिला उद्यमी विषय पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए राकेश कुमार ओझा ने कहां कि वर्चुअल सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को फेसबुक पर पार्टी के फेसबुक पेज @Jduonline, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आर सी पी सिंह जी के फेसबुक पेज @RCPSinghOffice तथा प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी के फेसबुक पेज @UmeshSinghKushwahaJDU जोड़ना है जिससे कि महिलाएं इस विषय पर पूरी जानकारी हासिल कर सकें और लाभान्वित हो सकें। यह जानकारी ज़िला जदयू अध्यक्ष पंचम श्रीवास्तव ने दिया ,उन्होंने बताया कि जदयू के द्वारा आयोजित ” महिला उद्यमी ” कार्यक्रम में पुरे बिहार से एक हज़ार महत्वपूर्ण महिला नेत्रियां जुड़ेंगी । इसमें सभी प्रकोष्ठ की महिला नेत्री शामिल होंगी । पंचायत स्तर से प्रदेश स्तर तक के महिला पदाधिकारी जुड़ेंगे । तथा जदयू के महिला मंत्री , सांसद , विधायक , एमएलसी सभी साथी जुड़ेंगी । महिला उधमी विशेषज्ञ के द्वारा मुख्यमंत्री के महत्वकांशी योजना “महिला उद्यमी ” पर चर्चा होगी । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आरसीपी सिंह जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुशवाहा जी भाग लेंगे । भागलपुर ज़िला जदयू के सभी प्रकोष्ठ की महिला नेत्री इसमे भाग लेंगी एवं फेसबुक पेज के माध्यम से अन्य महिलाओं को भी जोड़ने का काम करेंगी।
भवदीय
राकेश कुमार ओझा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *