मवेशी का चारा लाने जा रही चाची भतीजी की कोशी नदी में डूबने से मौत, 11 वर्षीय भतीजी लापता खोजबीन जारी
सहरसा जिला जहाँ रविवार की शाम के समय नाव पर सवार होकर मवेशी का चारा लाने जा रही चाची भतीजी की कोशी नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना नवहट्टा थाना क्षेत्र के मुरलीपुर मेथाही टोला की घटना बताई जा रही है। 49 वर्षीय कारी देवी का शव बरामद कर लिया गया है लेकिन 11 वर्षीय मुन्नी कुमारी डूबने से अभी भी लापता।
दोनों एक ही परिवार के सदस्य है जो नौहट्टा थाना क्षेत्र के मुरलीपुर मेथाही टोला की रहने वाली थी।बताया जा रहा है की गांव के कुछ लोगों के साथ नाव पर सवार होकर दोनों चाची-भतीजी मवेशीयों के लिए चारा लेने के लिए मेथाहीबाध जा रही थी इसी दौरान मुन्नी कुमारी का पैर फिसल जाने की वजह से नाव पर से कोशी नदी में गिर गई जहां कोशी नदी की उफनाती तेज धारा में डूबने लगी जिसे बचाने के लिए चाची काली देवी ने भी नाव पर से कोशी नदी में छलांग दी जहां बचाने के क्रम में चाची की भी डूबने से मौत हो गई।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है और रो रोकर उनका बुरा हाल हो गया है। स्थानीय लोगों की मदद से कोशी नदी में लापता बच्ची की खोजबीन की जा रही है। फिलहाल पुलिस बरामद शव को पोस्टमार्टम में भेज आगे की प्रक्रिया में जुट गई है।।