मनरेगा नये भवन का उदघाटन JDU MLA डॉ.प्रो.ललित नारायण मंडल ने फिता काट कर किए।।।

मनरेगा नये भवन का उदघाटन JDU MLA डॉ.प्रो.ललित नारायण मंडल ने  फिता काट कर किए।।।

IMG 20210627 WA0063

मनरेगा नये भवन का उदघाटन JDU MLA डॉ.प्रो.ललित नारायण मंडल ने फिता काट कर किए।।।

भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में मनरेगा नये भवन का उदघाटन स्थानीय विधायक डॉ.प्रो.ललित नारायण मंडल ने अपने एनडीए कार्यकर्ताओं विजय सिंह, अरुण चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त रुप से फीता काट कर उदघाटन किए।
इस दौरान मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी संजय झा ने विधायक डॉ.प्रो.ललित नारायण मंडल को बुके देकर स्वागत किए।उदघाटन के दौरान विधायक डा.प्रो. ललित नारायण मंडल ने मीडिया को बताया कि मनरेगा के नये भवन का उदघाटन हुआ हैं जिससे प्रखंड के 19 पंचायत के कार्यभार नये भवन में किया जाएगा। और अब पंचायतों मे अबरुध कार्यों मे तेजी आएगी।साथ ही मनरेगा पदाधिकारी संजय कुमार झा ने बताया कि पुराने भवन होने के कारण कार्यों में बाधा होती थी अब नये भवन बनने से प्रखंड के 19 पंचायतों मे कार्य प्रगतिशील होगा मनरेगा योजनाओं कि तमाम तरह कि योजनाओं का कार्यों मे प्रगति होगी। साथ ही मुखिया संजीव कुमार सुमन ने भी नये भवन बनने पर अच्छी पहल करते हुए वृक्षा रोपन सहित अन्य कार्यों मे तेजी लाने कि बात कहते हुए भागलपुर जिले के नम्बर 1 प्रखंड होने कि बात कही। इस दौरान एनडीए कार्यकर्ता , संजय चौधरी,नोमान अंसारी ,संजय कुमार मंडल ,सदानंद सिंह, मुकेश कुशवाहा, प्रभा सिंहा, रुवी देवी ,नीलम देवी ,रीना देवी ,रानी देवी ,अनिल सिंह, अरविंद कुमार,विकास कुमार कर्ण,चन्दन कुमार, मदन मंडल मुखिया मिरहट्टी,नयागांव मुखिया राहुल राय, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन पासवान, लेखपाल प्रदीप कुमार, सहित तमाम जनप्रतिनिधि व मनरेगा कार्यालय के कर्मचारी सहित एनडीए के तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *