मधुबनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी प्रवीण झा और नवीन झा समेत 5 गिरफ्तार !! InquilabIndia

Capture 2

मधुबनी हत्याकांड में बड़ी खबर सामने आ रही है. इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी प्रवीण झा और नवीन झा सहित 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है इन आरोपियों की नेपाल से गिरफ्तारी की गई है. पुलिस मुख्यालय ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

पांचों गिरफ्तार आरोपियों के नाम प्रवीण झा, नवीन झा, चंदन झा, भोला सिंह और मुकेश साफी है. बताया जाता है कि प्रवीण झा आगामी पंचायत चुनाव में मुखिया का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था. वो खुद को भावी मुखिया बताता है.

प्रवीण झा के बारे में स्थानीय लोग बताते हैं कि वो बजरंग दल का जिलाध्यक्ष भी है और ‘रावण सेना’ नाम से एक स्थानीय संगठन भी चलाता है. यह संगठन कथित रूप से ब्राह्मणों के हित की बात करता है.

हत्याकांड में बीजेपी विधायक का नाम
बता दें कि बिहार के मधुबनी जले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदपुर गांव में 29 मार्च को 5 लोगों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में पूर्व मंत्री और बेनीपट्टी के बीजेपी विधायक विनोद नारायण झा का नाम भी सामने आ रहा है. विनोद नारायण झा के ऊपर आरोप लग रहे हैं कि उनकी आरोपियों के साथ सांठगांठ है और वह उनकी मदद कर रहे हैं. विनोद नारायण झा के ऊपर लगे इन्हीं आरोपों को लेकर उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए अपना बचाव किया है.

35 नामजद अभियुक्त, अब तक 11 गिरफ्तार
इस हत्याकांड के 35 नामजद अभियुक्तों में से 11 को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस हत्याकांड की वजह से बिहार की राजनीति में भूचाल आया हुआ है. मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे नरसंहार करार दिया है. उन्होंने पुलिस और प्रशासन के साथ बीजेपी के स्थानीय विधायक पर भी अभियुक्तों को संरक्षण देने के आरोप लगाए हैं.

क्या है मधुबनी गोलीकांड?
बता दें कि मधुबनी के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में होली के दिन यानी 29 मार्च को अंधाधुंध गोलीबारी कर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में घायल एक व्यक्ति का अभी भी इलाज चल रहा है. विपक्ष इस मामले को लेकर लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साध रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *