खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत देवरी पंचायत में किसानों के साथ भ्रष्टाचारी व पदाधिकारी के द्वारा अत्यंत शोषण करने से तंग आकर दर्जनों किसानों ने अपनी मांगों को आज किसान भवन परबत्ता पहुंचें । वहीं मौजूद किसानों ने आत्मा अध्यक्ष अंजनी कुमार यादव से घंटों कृषि समन्वयक अनिल गुप्ता के द्वारा किसानों के साथ अवैध तरीके से फसल क्षति के आवेदन को रद्द करने और आवेदन के समय निर्धारित राशि से दुगुनी राशि की मांग करने के साथ ही साथ बिहार सरकार के द्वारा मिलने वाली सहयोग राशि में पचास फीसदी हिस्सेदारी लेने की बात लिखित और मौखिक दोनों रूप में किया गया। इतना ही नहीं मौजूद किसानों ने ये भी कहा कि पदाधिकारियों के मिलीभगत और सांठ गांठ वाले ऑनलाइन सेंटर जहां से दुगुनी राशि ली गई वहां के किसानों का आवेदन स्वीकृत कर दिया गया लेकिन अन्य ऑनलाइन सेंटरों पर से आवेदन करने वाले सेंटरों का आवेदन अस्वीकृत अर्थात रद्द किया गया।

वहीं किसानों के द्वारा विभिन्न समस्याओं को सुनकर आत्मा अध्यक्ष अंजनी कुमार यादव ने बताया कि मुझे अभी तुरंत जानकारी प्राप्त हुई है। फिलहाल किसानों के इस खबर से अब तक बेखबर था। मुझे भी किसानों के द्वारा कृषि समन्वयक अनिल गुप्ता पर लगाए गए विभिन्न आरोपों को सच्ची रूप में भ्रष्टाचार को स्वीकार करता हूं। जिसके चलते मैं बीओ बुद्धन कुमार महतों को बुलावा भेजा हूं वो थोड़ी देर में हीं आने वाले हैं और किसानों की विभिन्न समस्यायों को खुद रुबरु होने जाएंगे।

अंततः बीओ बुद्धन कुमार महतों का कृषि भवन में आगमन हुआ और उपस्थित दर्जनों किसानों की विभिन्न समस्याओं और शिकायतों से रूबरू हुए। जिसके उपरांत आरोपित कर्मियों की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई करने और किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर दो से तीन दिनों के अंदर पुरी करने का आश्वासन दिया। मौके पर रुबी देवी, विमला देवी, इन्दू देवी, सोनियां देवी समेत दर्जनों महिला पुरुष किसान उपस्थित थे।
