स्टेट हेड श्रवण आकाश की रिपोर्ट खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत पिपरा लतीफ ग्राम मड़ैया स्थित कुढ़ा घाट के नदी में भैंस धोने गयेे हुए बालक की डुबने से हुई मौत। सुत्रों के हवाले मिली जानकारी अनुसार यह बालक अपने विद्यालय में छुट्टी होने के चलते घर में अकेले व बोर हो रहने के कारण पास के नदी में हीं अपने भैंस को लेकर धोने के लिए चल दिए, जिसमें कुछ देर तक नहीं दिखने के कारण आसपास के लोगों ने खोजबीन प्रारंभ कर दिया। जिसमें पता चला कि यह बालक भैंस धोने या अपने पालतू मवेशियों को नहलाने के क्रम में गहरे पानी में जाने के बाद गहरे खाई में पांव फिसल जाने के चलते हीं डुब गया । साथ ही साथ बताते चले कि इस बालक की पहचान मड़ैया ग्राम निवासी दिनेश उर्फ दीना यादव के 15 वर्षीय सुपुत्र सिंटू कुमार के रूप में की गई। वहीं जैसे ही इस बालक की डूबने से मौत की खबर की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो गांव के सैकड़ों लोग नदी के तरफ दौड़े हुए पहुंचे और अतिशीघ्र स्थानीय गोताखोर एवं स्थानीय लोगों के द्वारा लाश की खोजबीन की गई। वहीं कुछ घंटे काफी खोजबीन के तत्पश्चात जिसके बालक के मृत शव की बरामद की गई । वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि डॉ रामबिलास शर्मा ने परबत्ता अंचलाधिकारी अंशु प्रसून को फोन कर इनकी जानकारी दी। जिसके उपरांत मड़ैया थाना प्रभारी रत्नेश कुमार रतन अपने दल बल के साथ लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया । इतना ही नहीं इधर पीड़ित परिवार को परबत्ता अंचलाधिकारी अंशु प्रसून ने आर्थिक राहत के तहत चार लाख रूपये की चेक देने की घोषणा की और पीड़ित परिवार की ढ़ाढस बढ़ाते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित स्थानीय लोग दिखे। वहीं मौके पर मुखिया प्रतिनिधि डॉ रामबिलास शर्मा, उप मुखिया पुलिस यादव, शंभू यादव ,बैसा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि शिव यादव, सुनील चौरसिया, छोटू चौरसिया, सहित सैकड़ों लोगों ने पीड़ित परिवार को इस दुख भरी घड़ी में अपना शोक प्रकट किये।
भैंस धोने गये बालक की डुबने से मौत से इलाके में फैली सन्नाटा ।। inquilabindia
भैंस धोने गये बालक की डुबने से मौत से इलाके में फैली सन्नाटा ।। inquilabindia
