भीरखुर्द मुखिया पर धमकी व मारपीट का आरोप ,थाने मे मामला दर्ज।।।
भीरखुर्द पंचायत के मुखिया संजीव कुमार सुमन.पर मनमाने तरिके से काम कराने एंव इसका विरोध करने पर मारपीट व धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया हैं।थाना में आवेदन.देते हुए हिमांशु राज वार्ड 2 निवास ने बताया कि 13 जून को फिर भीरखुर्द मुखिया संजीव कुमार सुमन एवं उसके भाई राजीव रंजन जो दबंग प्रकृति का आदमी है दोनों भाई ने रामदयाल कुमार मोहन कुमार दीपक कुमार अमित कुमार सुमित कुमार कुमारपुर आराजी वार्ड नंबर 4 निवासी को बुलाकर तरह-तरह की सुरक्षा देने का प्रलोभन देकर गलत काम कराने के लिए पेश कर रहा था ।जब इसका विरोध हम लोगों द्वारा किया गया तो बारी बारी से हम लोगों को कोडे। से मारा गया। जब इस घटना को जानकारी मेरे परिजनों को मिला तो परिजन मुखिया के पास आए और बोला मेरे बच्चे को क्यों मार रहे हैं इस पर मुखिया ने कहा तुम्हारे बच्चे पर ₹15000 हमने खर्च किए हैं तुम सभी मिलकर ₹15000 वापस कर दो वरना अंजाम बुरा होगा तुम लोग हमें अच्छी तरह जानते हो रुपया नहीं पहुंचाया। तुम समूह को किसी केस में फंसाकर जेल भिजवा दूंगा उन्होंने आरोप लगाया है कि मुखिया एवं उसका भाई दबंग प्रकृति के लोग हैं हम लोगों का पूरा परिवार भयभीत हैं।