जीवन का है ,असली सोना ।।भागलपुर सुलतनगंज के भीरखुर्द पंचायत मे विश्व पर्यावरण दिवस के के मौकों पर ग्राम पंचायत भीरखुर्द मुखिया, सह जिला महासचिव (RJD ), संजीव कुमार सुमन , अपने परिवार के सदस्यों,व पत्नी शालिनी, पुत्री शुभांगी, दुलारी शाम्भवी, पुत्र रत्न सजल , के साथ साथ, आपदा टीम के सदस्य सहित ग्रामीणों , दीपक, कुंदन, आशु, मुकेश, सूरज, शिवम, राजू, शुभम सत्यम , राजीव, तपन , कुमोद, निरंजन सहित अन्य ग्रामीणों के साथ वृक्ष, फलदार वृक्ष एवं दुर्लभ जड़ी बूटियों के पौधों का वृक्षा रोपण कार्य किए ।इस दौरान भीरखुर्द मुखिया ने बताया कि
पर्यावरण के बिगड़ते हालात के कारण, एक तरफ जहां विश्व प्रदूषण, सहित मौसम की उलटफेर के दुष्परिणाम को झेल रही है, वही हम सबों को वृक्ष लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करने की अत्यंत आवश्यकता आन पड़ी है।इस लिए हम सब ने ठाना है।घर पर पेड़ लगाना है।।
इशी जागरूकता के साथ, ग्राम पंचायत भिरखुर्द पूर्व से ही मनरेगा योजना अंतर्गत प्रत्येक वर्ष कम से कम 15 कृषकों को निजी भूमि पर वृक्षारोपण का लाभ देते आए है ।इस वर्ष भी , कम से कम 15 किसान को पुनः उनके निजी भूमि पर वृक्षारोपण कार्य हेतु चयनित किया गया है । जिसकी प्रकिया जारी है।
वृक्ष ना सिर्फ हमें फल देता है, बल्कि यह ऐसी धरोहर है, जो हमारी जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ।
चाहे वातावरण की शुद्धि की बात हो, अथवा सही समय पे मौसम परिवर्तित कर हमारे जीवन मे सहायक हो, हमारे लिए है उपयोगी। आवश्यक है कि, हम सभी ऐसे शुभ मौकों पर ,निश्चित रूप से ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें और ‘धारा रूपी धरोहर ” को बचाने में एक दूसरे के सहायक बने|इस दौरान भिरखुर्द,पंचायत मे आज महोगनी, आम, अमरूद, नींबू, चंदन , संतरा, नाशपाती, चंदन, सुपारी, अजवाइन तथा काली मिर्च सहित 101 दुर्लभ पौधों का वृक्षारोपण किया गया हैl
भीरखुर्द पंचायत के मुखिया सह राजद जिला महासचिव ने विश्व प्रर्यावरण दिवस पर 101पेड़ लगाए।।। ।
पेडों को मत खोना।।
भीरखुर्द पंचायत के मुखिया सह राजद जिला महासचिव ने विश्व प्रर्यावरण दिवस पर 101पेड़ लगाए।।। ।
पेडों को मत खोना।।
