भारी मात्रा में शराब बरामद और एक तस्कर हुआ गिरफ्तार

खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़ैया ओपी थाना को मिली एक बड़ी सफलता जिसमें छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब और तस्कर की हुई गिरफ्तारी। जानकारी अनुसार पुलिस प्रशासन को सूत्रों के हवाले मिली गुप्त सूचना के आधार पर किये गये छापेमारी के बदौलत बैसा गांव से पुलिस ने भुशखार में छिपाई…

IMG 20220327 WA0024
IMG 20220327 WA0026

खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़ैया ओपी थाना को मिली एक बड़ी सफलता जिसमें छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब और तस्कर की हुई गिरफ्तारी। जानकारी अनुसार पुलिस प्रशासन को सूत्रों के हवाले मिली गुप्त सूचना के आधार पर किये गये छापेमारी के बदौलत बैसा गांव से पुलिस ने भुशखार में छिपाई गई शराब और एक शराब तस्कर को धर दबोचा। वही गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान बाईसा गांव के ही ठाकुर मंडल के 60 वर्षीय बेटा जुगेश मंडल के रूप में किया गया। छापेमारी में ऑन द स्पोर्ट् तस्कर के घर से 11 कार्टून बंद विदेशी शराब जप्त किया गया। जिसको लेकर इलाके में हल चली माहौल बनी हुई है।

IMG 20220327 WA0023
IMG 20220309 WA0010 28

वही इस मामले को लेकर मड़ैया ओपी थानाध्यक्ष विजय साहनी ने बताया कि 11 कार्टून शराब की बरामद हुई है। जिसमें तकरीबन 160 लीटर कूल विदेशी शराब रखी हुई है। इसके अलावा भी कुछ बोतलें की बरामद हुई है। साथ ही साथ यह भी बताएं कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी, जिसके अंतर्गत जुगेश मंडल के भूसे के घर में छिपी भारी मात्रा में शराब को बरामद कर शराब तस्कर जुगेश मंडल को भी गिरफ्तार कर पुलिसिया कार्रवाई अपनाई जा रही है। मौके पर ए.एल. टी एफ रंधीर कुमार सहित समस्त पुलिस दल बल मौजूद थे.

IMG 20220107 WA0015 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *