भारतीय सब लोक पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि सुमन कुमार उर्फ अरुण मंडल ने मिडिया को बताया कि पटना के राजधानी मे पूर्व सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी हुई है जो गरीबों के मसीहा सरकार हैं।और ये निकम्मी सरकार कितने आदमी को कोरोना महामारी से मर रहे हैं। उन्हें कोई मतलब नहीं है ।लेकिन पप्पू यादव कोरोना महामारी मे लोगों को मदत पहुचते रहे हैं। और उसके ऊपर जैसे लगता है बहुत बड़े अपराधी हैं। उनके घर पर तीन थाने की पुलिस आती है ।और उन्हें गिरफ्तार कर गांधी मैदान थाना ले जाती है। और पप्पू यादव को झुठे आरोप मे गिरफ्तार कर लेती हैं।पप्पू यादव के ऊपर कोई गंभीर आरोप नहीं है। और उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस ले जाती है ।और अभी जो पता चल रहा है मधेपुरा में एक पुराना मामला है। और उन्हीं के मामले मे गिरफ्तार की बात आ रही हैं।जो पप्पु यादव को फसाने की साजिश है ।वैश्विक महामारी मे पप्पु यादव गरीब की मदद कर रहे थे। बिहार सरकार द्वारा साजिश के तहत उन्हें जेल भेजने का काम किया हैं।ऐसी घिनौनी सरकार जो बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था को लचर पचर व्यवस्था को दुरुस्त नहीं करके ।गरिबों के मसिहा की जेल भेजने का काम किया।ऐसी सरकार को बर्खास्त करने की जरूरत हैं।