भारतीय रेलवे के खिलाड़ी ऩे नवगछिया के खिलाड़ियों व पदाधिकारियों के साथ किया वर्चुअल मीट ।। InquilabIndia

CollageMaker 20210611 214802998 7

भारतीय रेलवे के खिलाड़ी ऩे नवगछिया के खिलाड़ियों व पदाधिकारियों के साथ किया वर्चुअल मीट।।


रवींद्रनाथ ठाकुर। नवगछिया।भारतीय रेलवे बाल बैडमिंटन के तेज तर्रार खिलाड़ी हनी गनी ने नवगछिया पुलिस जिले के खिलाड़ियों व खेल संघ के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक किया।इस बैठक में खिलाड़ी हनी गनी ने नवगछिया के खिलाड़ियों को आफ द फील्ड खुद को फिट रखने के साथ खेल के बारिकियों के बारे में बताया।हनी गनी ने कहा कि एक अच्छे खिलाड़ी को शरीर के साथ मन से भी स्वस्थ होना चाहिए।हनी गनी ने मानसिक तनाव को दूर करने के लिए नियमित व्यायाम के साथ योगा के कुछ आसनों के बारे में भी बताया।हनी गनी ने विपक्षी खिलाड़ी के शारीरिक भाषा को जानने के लिए खिलाड़ियों को मानसिक रूप से भी हमेशा स्वस्थ व सजग रहने के लिए अपने दैनिक जीवन में भी अनुशासन व साकारात्मकता को ही प्राथमिकता देने कहा।मन से असंभव शब्द को निकाल दें,क्योंकि आज असंभव कुछ नहीं है।इस बैठक में राज्य प्रवक्ता सह नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार,अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार व अंकित शर्मा,राष्ट्रीय खिलाड़ी घनश्याम कुमार,अविनाश कुमार,अमन कुमार,मुकुल कुमार,राजा,रवि राहुल कुमार,अमित कुमार,सूरज कुमार,बिट्टू कुमार,अजीत कुमार,मो0 सैफ अली,पंकज कुमार,अभिषेक कुमार,तनवीर,शत्रुघन कुमार व संजीव कुमार आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *