BJYM जिला अध्यक्ष ने बिहार के मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश साहनी को लिखित आवेदन दिया ।। Inquilabindia

भाजयुमो जिला अध्यक्ष र ने बिहार के  मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश साहनी को लिखित आवेदन दिया ।। Inquilabindia

IMG 20210402 WA0079

रवींद्रनाथ ठाकुर, नवगछिया। बिहपुर प्रखंड क्षेत्र के झंडापुर बाजार में मछली हाट बनाए जाए को लेकर नवगछिया भाजयुमो जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार रूप ने बिहार के माननीय मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश साहनी को लिखित आवेदन दिया गया है

WhatsApp Image 2021 03 19 at 23.40.19 1

आवेदन में उन्होंने कहा है कि बिहपुर विधानसभा क्षेत्र मत्स्य पालन को लेकर बहुत ही अबल एवं सजग रहा है

WhatsApp Image 2021 03 29 at 10.57.34 1

और हजारों लोग इन कारोबारियों से जुड़े हुए हैं इसलिए इस कारोबार को बढ़ावा देने के लिए बिहपुर स्थित झंडापुर बाजार में मछली हॉट एवं भवन का निर्माण करवाने की और इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को रोजगार प्रदान करने की मांग की है

FB IMG 1616946573683

उन्होंने बताया कि बिहार सरकार किसी योजना है कि बिहार के सभी प्रखंडों में मछली हॉट बनाया जाएगा

IMG 20210327 WA0023

इस योजना के प्रथम चरण में एक सौ प्रखंड में चालू किया जाएगा श्री रूप कुमार ने बताया कि माननीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस योजना का लाभ सबसे पहले बिहपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित झंडापुर बाजार को दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *