भाजपा नेता उद्योग लगाने के नाम पर जमीन निरीक्षण कर जनता को बेवकूफ बना रहे है।।
रवींद्रनाथ ठाकुर। नवगछिया।युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि मक्का,केला,लीची आधारित उद्योग और इथेनॉल उद्योग लगाने के नाम पर जमीन निरीक्षण कर क्षेत्र की जनता को एनडीए के नेता बेवकूफ बना रहे है। बिहार में 16 वर्षो से नीतीश कुमार की सरकार है। केंद्र में भी भाजपा की सरकार है। भाजपा के नेता पिछले 15 सालों से नवगछिया इलाके में फ्रूट व फूड प्रोसेसिंग यूनिट और केला,लीची,सब्जियों को रखने के लिए शीतगृह की स्थापना की बात कर रहे। लेकिन डबल इंजन की सरकार रहने के बावजूद अभी तक इलाके में एक माचिस की तिल्ली का उद्योग स्थापित नहीं हो पाया है।
श्री यादव ने कहा कि भाजपा के नेता झूठ की मशीन है। लोगों को दिग्भर्मित करने और अखबारों में बने रहने के लिए निरीक्षण का ढोंग करते रहते है। एनडीए की केंद्र और राज्य में सरकार है सरकार में बैठे लोगों की नीति और नियत साफ रहता तो मुजफ्फरपुर,सुपौल और बेगूसराय के पहले नवगछिया इलाके में उद्योग स्थापित करने के लिए पैसों का निवेश हो गया रहता। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा तीन महीने के अंदर तीसरी बार उद्योग लगाने के लिए जमीन का निरीक्षण किया गया। इससे पहले 15 फरवरी 2021को कोशी तटवर्ती इलाके के भवनपुरा पंचायत के भवनपुरा, रतनपुरा, मैरचा क्षेत्र के जमीन निरीक्षण कर औद्योगिक हब बनाने की बात किया गया। फिर 18 मई 2021 को मड़वा में इथेनॉल उद्योग लगाने को लेकर जमीन निरीक्षण किया फिर किया जा रहा है। लेकिन अभी तक किसी तरह का परिणाम सामने नहीं है। सबकुछ हवा हवाई साबित हो रहा है।