असम और बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय समिति की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित साह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है। बिहार से एकमात्र उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन को शामिल किए जाने पर भागलपुर में उनके प्रशंसकों में खुशी का माहौल है। भागलपुर भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार, जिला उपाध्यक्ष दिलीप निराला, पवन मिश्रा, विजय कुशवाहा, रोशन सिंह, जिला महामंत्री देवव्रत घोष, अभिनव कुमार, मुरारी पासवान, जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा, आशुतोष कुमार ढिल्लू, प्यारे हिंद, मुकुल प्रियदर्शी, जिला मंत्री प्रणब दास, मनीष दास, उमाशंकर, जिला प्रवक्ता कुमार श्रवण, राजेश टंडन, पृथ्वीराज, बद्री प्रसाद मंडल,ऋषिकेश सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्वेता सिंह, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री माला सिंह, रुबी दास, बबीता मिश्रा, पुनम सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रीति शेखर सुधांशु भूषण, अभय बर्मन, पूर्व जिला अध्यक्ष नभय कुमार चौधरी, विजय सिंह प्रमुख, नरेश चंद्र मिश्रा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अजीत गुप्ता, कुमार विजेंद्र, प्रिंस मंडल, इम्तियाज खान, प्रशांत विक्रम, गोपाल सिंह, विनोद सिन्हा, शरद सालारपुरिया, प्रदीप जैन आलोक सिंह बंटू, सुमन भारती, राज किशोर गुप्ता, विपिन कुमार अप्पू, संदीप शर्मा, शैलेंद्र कुमार, प्रभाकर झा, मानस सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शाहनवाज हुसैन को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किए जाने पर खुशी जाहिर की और बंगाल और असम में कमल के खिलने को लेकर आशा जताया।
जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा ने बताया कि पिछले समय का इतिहास गवाह है कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन को पार्टी ने चुनाव के समय जहां की भी जिम्मेदारी सौंपी उसे सफलतापूर्वक अंजाम देते हुए पार्टी के लिए रिजल्ट देने का काम किया है। इस बार भी असम और बंगाल में भाजपा की बहुमत से सरकार बनने की जा रही है।
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा असम व बंगाल विधानसभा चुनाव मे स्टार प्रचार मे शहनवाज हुसैन को शामिल किए।
