भागलपुर से घर आने के क्रम में सेविका अंजनी कुमारी की सड़क एक्सीडेंट में हुई मौत।
भागलपुर, सुलतानगंज प्रखंड के कुमैठा पंचायत के सेविका अंजनी कुमारी की सड़क हादसा में इलाज के दौरान निजी क्लिनिक भागलपुर में श्री राम हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुई मौत। बताते चलें कि अंजनी कुमारी पति नर्मदेश्वर मिश्रा दोनों पति पत्नी भागलपुर से घर आ रहे थे। आने के क्रम में मुरारपुर दोगची के पास अज्ञात वाहन तेज रफ्तार आने के वजह से अपना मोटरसाइकिल को शाहिद करने के क्रम में पति पत्नी मोटरसाइकिल से गिर जाने से अंजनी कुमारी को गंभीर चोट आई, एवं सर फट जाने से खून ज्यादा बह जाने की वजह से इलाज के दौरान अंजनी कुमारी की मौत हो गई। वहीं पति नंदेश्वर मिश्रा को गंभीर चोट आई है उसका भी इलाज चल रहा है। सुल्तानगंज प्रखंड के कुमैठा पंचायत के रहने वाले नंदेश्वर मिश्रा बगल के ही मिश्ररपुर में मैं शादी किए थे जोकि अंजली कुमारी की मायके मिश्ररपुर ही है। खबर लिखने तक मृतक अंजनी कुमारी की डेड बॉडी कुमैठा पंचायत नहीं पहुंची है।