भागलपुर सुलतानगंज रेल आरपीएफ एंव जमालपुर जीआरपी ने अपराध की योजना बना रहे तीन युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार किए।
वहीं आरपीएफ इस्पेक्टर सुधाशु कुमार सुधा ने बताया कि अपराध कि योजना बना रहे तीन युवक को गिरफ्तार किए।जो बरियारपुर आरपीएफ एंव जीआरपी जमालपुर के गुप्ता सुचना पर अपराध की योजना बनाते हुए तीन युवक को गिरफ्तार किया गया।जो बरियारपुर रेलवे स्टेशन के पुर्वी छोर पर अपराध की योजना बना रहे दिपक कुमार, राजा कुमार, दिलखुश कुमार, परिया बरियारपुर के रहने वाले थे।इसके पास से रेल यात्री के चुराया हुआ समान पांच मोबाईल, एक सोने का अंगुठी,चार जोडी चांदी का बिछिया, मास्टर चाभी ,टोली बेग खेलने का दो चिमटा,एक ब्लैड,एक चाकु बरामद किया गया जो ,दिल्ली जाने वाली ट्रेन मे विक्रमशिला एक्सप्रेस मे अपराध की घटना का अंजाम देने की योजना बना रहे थे।बरामद समान का मुल्य लगभग एक लाख तीस हजार रुपया की आकि जा रही हैं।इस अभीयान मे आरपीएफ एंव जीआरपी के पुलिस कर्मी , प्रमोद कुमार, एस.के चौरसिया, संजय कुमार, विनोद कुमार, मिथलेश शर्मा, जीआरपी थाना प्रभारी जमालपुर अरविंद कुमार एंव कई रेल पुलिस कर्मी शामिल थे।