प्रतिनिधि बिहपुर – बेगूसराय में आयोजित 67 वें बिहार राज्य सीनियर वालीबॉल महिला – पुरुष चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में भागलपुर की महिला टीम ने सिवान को 3.0 करारी मात दी ।

वही भागलपुर की मुस्कान को वुमेन ऑफ द टूर्नामेंट के लिए पुरस्कृत किया । भागलपुर की पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में हार कर पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी थी ।

जानकारी देते हुए वालीबॉल प्रशिक्षक निलेश कुमार ने बताया कि बिजयी टीम को गांव में भी पुरस्कृत किया जाएगा।