रवींद्रनाथ ठाकुर। नवगछिया।
भाकपा माले जिला सचिव कॉमरेड बिंदेश्वरी मंडल ने अपने निवास स्थान पर रविवार को कॉमरेड रामजतन शर्मा के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया । इस शोक सभा आयोजन में गहरा शोक व्यक्त करते हुए अपने पार्टी के झंडे को झुकाया और नम आँखों से बताया कि कॉमरेड रामजतन शर्मा का निधन एक अपूर्णय क्षति है उन्होंने कहा कि भाकपा-माले आंदोलन की अग्रिम पंक्ति के नेता, थे और बिहार के पूर्व राज्य सचिव व चर्चित मार्क्सवाद के शिक्षक काॅ. रामजतन शर्मा का आज रविवार को इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान, पटना में 3.20 बजे हृदयाघात से निधन हो गया है. उनके निधन की खबर सुनते ही पार्टी राज्य कार्यालय सहित सभी कार्यालयों पर पार्टी का झंडा झुका दिया गया. विदित हो कि जहानाबाद में विगत 5 जून की सुबह उन्हें हृदयाघात हुआ था और फिर कल रात ही पटना आईजीआईसी में भर्ती कराया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
जिला सचिव कामरेड बिंदेश्वरी मंडल ने कहा कि मृतक कामरेड रामजतन शर्मा
ने केवल बिहार मैं नहीं बल्कि देश के कई हिस्सों में भाकपा-माले के संगठन को खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाऐ थे।वे झारखंड-उत्तरप्रदेश पार्टी के राज्य सचिव तथा छतीसगढ़ के प्रभारी रहे. 90 के दशक में लंबे समय तक बिहार में भी पार्टी के राज्य सचिव का दायित्व संभाला. वे पार्टी की केंद्रीय कमिटी व पोलित ब्यूरो के सदस्य के साथ-साथ केंद्रीय कंट्रोल कमीशन के भी चेयरमैन रहे. थे।वे पार्टी के हिंदी मुखपत्र समकालीन लोकयुद्ध के लंबे समय तक संपादक रहे. साथ-साथ पार्टी केंद्रीय शिक्षा विभाग के प्रमुख का भी दायित्व संभाले हुए थे।
छात्र-युवाओं के बीच क्रांतिकारी विचारों के प्रचार-प्रसार व उनके बीच से राजनीतिक कार्यकर्ता तैयार करने में उनकी अद्वितीय भूमिका को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. ।