Site icon INQUILAB INDIA

भगवती मंदिर, डुमरिया बुजुर्ग में होती हर भक्तों की मुरादें पूरी

IMG 20220521 WA0014

श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से

खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत सियादतपुर अगुआनी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग में स्थित भव्य अति प्राचीन मां भगवती मंदिर में होती हर भक्तों की मुरादें पूरी। आपको ज्ञात हों कि यह मंदिर जो कि ग्रामीणों की सहयोग राशि से करोड़ों की लागत से बनीं हुई हैं, जो डुमरिया बुजुर्ग गांव की शोभा बढ़ाने का भी काम करती है। साथ ही साथ मनोकामनाएं पूर्ण होने को लेकर इस मंदिर में प्रत्येक दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं व मां भगवती की भक्तों का आगमन सह पूजा अर्चना धूमधाम से आस्था एवं विश्वास के साथ होती रहती हैं।

यह दो मंजिला मंदिर भव्य व आकर्षक होने के चलते यह हिंदुओं का दार्शनिक पर्यटक स्थल भी बन गया है। जिसकी मनोरम दृश्य पर सिर्फ डुमरिया बुजुर्ग वासी हीं नहीं बल्कि पूरे इलाके जैसे खीराहाह, अगुआनी डुमरिया,बबराहा आदि ग्रामवासियों को भी गर्व हैं। जिसे देखने दूर-दूर से श्रद्धालुओं व मां भगवती के भक्त पहुंचते रहतें हैं। वहीं मंदिर में आए ग्रामीणों और मां भगवती के भक्तों का कहना हैं, कि इस मंदिर में साक्षात मां भगवती का वास हैं, जो लगातार अपने हर भक्तों को सूक्ष्म रूप से उपस्थित होने का एहसास कराती हैं। साथ ही साथ सच्चे मन और सच्चे दिल से श्रद्धा, भक्ति भाव और आस्था पूर्वक मनोकामना की प्रार्थना करने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

यहां बराबर सत्संग – कीर्तन का भी आयोजन होती रहती हैं। जिसमें सैकड़ों लोगों की उपस्थिति देखने को मिलती है। इतना ही नहीं यहां पर वार्षिक राम ध्वनि, शिव धुनी आदि कई राज्यस्तरीय प्रवचन कर्ताओं के द्वारा भव्य सत्संग सह सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी आयोजन होती रहती हैं। यह काफी लंबी चौड़ी भुमि पर बनी हुई हैं। इसके एक छोर में ग्रामीण युवाओं के द्वारा माँ भगवती वाॅलीबाॅल टीम के द्वारा भी प्रत्येक दिन रोमांचक खेल देखने को मिलती हैं। ठीक सामने बिहार सरकार भवन और इंटरस्तरीय बिहार केशरी एवं मोती हजारी उच्च विद्यालय, इंटरस्तरीय प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय, दो – दो माध्यमिक विद्यालय सह एक बड़ा मैदान भी है। जहाँ बराबर कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं।

Exit mobile version