ग्राम प्रधान पर हमलावर हुए ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह
ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह ने ग्राम प्रधान से बीस हजार रुपए प्रति महीने देने की कही बात।
कंधई – प्रतापगढ़
ग्राम प्रधान आलोक कुमार सिंह पट्टी क्षेत्र के शेखपुर अठगवां ग्राम सभा के प्रधान है जो कल ब्लॉक बाबा बेलखरनाथ धाम आए हुए थे जहां पर ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह ने उन्हें बुलाया और कहा कि तुम्हें प्रति माह बीस हजार देना है। जिस पर प्रधान आलोक कुमार सिंह ने कहा कि किस काम के लिए देना है। और मैं इतना पैसा कहां से दे पाऊंगा।
प्रधान ने पैसा देने से इनकार कर दिया जिस पर ब्लाक प्रमुख के कुछ कार्यकर्ता प्रधान का कॉलर पकड़कर घसीटते हुए ब्लाक प्रमुख कक्ष में ले आकर उनकी पिटाई कर दी। प्रधान आलोक कुमार सिंह ने बताते हैं कि उनके पास पांच हजार व एक सोने की चेन थी जो कि ब्लाक प्रमुख के साथियों ने ले ली है।
प्रधान के गांव के ही रोहित सिंह व उनके अन्य साथी ने दौड़कर उनकी जान बचाई है।
इस बर्ताव के बाद प्रधान के साथियों ने आज ब्लॉक बाबा बेलखरनाथ धाम पर पहुंचकर नारेबाजी के साथ धरना प्रदर्शन किया इसमें खूझी कला के प्रधान प्रभाकर सिंह, पूरे पांडेय राजेश कुमार सरोज, करमाही प्रधान विशाल सिंह, मनैतापुर चंद्रभान सरोज, खभोर बबलू सिंह, अमरपुर कौशल सिंह, सोनाही दीपक सिंह, अहियापुर खालिद आदि लोग मौजूद रहे।