बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों ने दाता के मज़ार पर लगाई हाजरी ।। InquilabIndia

बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों ने दाता के मज़ार पर लगाई हाजरी ।। InquilabIndia

IMG 20210405 WA0063
  • सोमवार को भागलपुर जिले का नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के खिलाड़ियों ने दाता के मज़ार पर लगाई हाजरी।
  • राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार के द्वारा पूरी तरह कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दाता की चादर पोशी कर समाज में शांति भाईचारा खिलाड़ियों के निरोग जीवन व समृद्धि की दुआ मांगी। इस मौके पर उर्स कमिटी के द्वारा सभी खिलाड़ियों को सम्मान किया।मो0 इरफान आलम,असद राही,भागलपुर वुडवाल संघ के सचिव बबलू कुमार मोदी, सन्नी पोद्दार के अलावा अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अंकित कुमार शर्मा,राष्ट्रीय खिलाड़ी अमन कुमार,अमित कुमार,सूरज कुमार,घनश्याम कुमार,बिट्टू कुमार,पुष्कर कुमार,सन्नी कुमार,अभिनस कुमार,अजीत कुमार,मो0 सैफ अली,पंकज कुमार,अभिषेक कुमार,तनवीर लला,शत्रुघ्न कुमार,संजीव कुमार,चिराग देव व उज्वल देव आदि मौजूद थे।
WhatsApp Image 2021 03 29 at 10.57.34 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *