बेहतर कार्य के बदौलत पुनः जनता विजयी बनायेगा पिंटु कुमार ।। Inquilabindia

बेहतर कार्य के बदौलत पुनः जनता विजयी बनायेगा ।। Inquilabindia

IMG 20210411 WA0018

श्रवण आकाश, ब्यूरो रिपोर्ट खगड़िया, खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखण्ड अंतर्गत सियादतपुर अगुवानी पंचायत के मुखिया पिन्टू कुमार ने अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में लाखों जनताओं के आशीर्वाद से कई महत्वपूर्ण कार्यों को कर दिखाने के तत्पश्चात इस बार पुनः जनता की सेवा करने के लिए मुखिया पद का कमान संभालने को तैयार हैं ।

IMG 20210307 WA0057

जिसमें जनताओं के काफी समर्थन दिख रही है। अगुवानी गाँव निवासी गिरधारी मंडल के द्वितीय सुपुत्र पिन्टू कुमार अपनी पहली बार हीं जनता के सौभाग्य से मुखिया पद संभालने में सफलता प्राप्त किया था।

IMG 20210410 WA0047

इतना ही नहीं अपनी माता व भुतपूर्व पंचायत समिति निर्जला देवी के सुपुत्र होने के नाते भी अपने कार्यकाल में कई बड़े बड़े कार्यों जैसे अगुवानी बस स्टैंड पर यात्रियों के उपयोग हेतु शौचालय निर्माण, हर गली मुहल्ले में पक्की सड़क निर्माण, हर गली मुहल्ले में स्ट्रीट लाइट की प्रचुर ब्यवस्था, अपने पंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्याओं में प्रधानमंत्री आवास योजना सह वृद्धा पेंशन योजनाओं का लाभ दिलाकर अपने पंचायत के लाखों जनताओं के हितों में राज करते नजर आ रहें हैं।

WhatsApp Image 2021 03 19 at 23.40.19 1

वहीं अपने छोटे भाई रिन्टू कुमार के सहयोग से चमचमाती बिहार सरकार भवन, मनरेगा प्लांटेशन कार्य, पशु शेड ज्यादा से ज्यादा निर्माण कर दिखाने में कामयाबी हासिल किया है. साथ ही साथ हर गली मुहल्ले में नल जल योजनाओं के तहत् शुद्ध पेयजल भी घर घर पहुंचा सैकड़ों युवाओं के दिलों में राज कर रहे हैं।

WhatsApp Image 2021 03 29 at 10.57.34 1

इतना ही नहीं पुछताछ में पिन्टू कुमार ने बताया कि परबत्ता प्रखण्ड के सभी मुखिया के वनस्पत सियादतपुर अगुवानी पंचायत के जनताओं को अधिकांशतः लाभ दिलाया हुं।

इसी के बदौलत मैं एक बार फिर से सियादतपुर अगुवानी पंचायत के जनता भगवान से आगामी पंचायती चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने का आशीर्वाद चाहता हूं। जिसमें मुझे पुर्ण आशा और विश्वास है कि इस बार भी जनताओं ने मुझे सेवा का मौका देगा और मैं पुनः सियादतपुर अगुवानी पंचायत के मुखिया बनुंगा अंततः आगामी पंचायत की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *