बेटी का घर

बापू मेरा घर है कहाँपूछ रही तुझे बेटियाँपहले जन्म हुई मेरीमुन्ना भाई तब आयाआवभगत हुई भाई कीमुझे क्यों समझाई गईक्या मैं करमजली हूँ ?ऐसा माथे पर है लिखामुन्ना कहता घर है मेराघर नहीं है यहाँ तेरासजाती रही प्यार से मैंसींचती श्रम से घर कोक्या मैं पराई हूँ, वो क्यूँससुराल गई बलम घरवह मानुष में उत्तम…

डॉ.इन्दु कुमारी

बापू मेरा घर है कहाँ
पूछ रही तुझे बेटियाँ
पहले जन्म हुई मेरी
मुन्ना भाई तब आया
आवभगत हुई भाई की
मुझे क्यों समझाई गई
क्या मैं करमजली हूँ ?
ऐसा माथे पर है लिखा
मुन्ना कहता घर है मेरा
घर नहीं है यहाँ तेरा
सजाती रही प्यार से मैं
सींचती श्रम से घर को
क्या मैं पराई हूँ, वो क्यूँ
ससुराल गई बलम घर
वह मानुष में उत्तम नर
जीवन साथी नाम पर
उनका भी हड्डी बेईमान
दहेज के खातिर वो भी
शैतान का रूप लिया धर
यहाँ क्या जा बाप के घर
मारता है ताना दे देकर
बापू कहाँ है मेरा घर।
डॉ. इन्दु कुमारी
मधेपुरा बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *