राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर बेटियों के सम्मान में कुछ शब्द पुष्प मेरी लेखनी से✍
माँ है बेटी ,बहन है बेटी
बेटी ही है सास
बहू है बेटी ,पत्नी बेटी
बेटी ही जीवन की आश
दादी बेटी ,बुआ है बेटी
इस सृष्टि की ,दुआ है बेटी
सागर बेटी,गागर बेटी
हवन कुंड की ,धुंआ है बेटी
नानी बेटी ,मौसी बेटी
दो माँ जैसी,मामी बेटी
पढ़ती बेटी ,लड़ती बेटी
सारे जहाँ में ,नामी बेटी
दृष्टि बेटी, सृष्टि बेटी
आकांक्षा व स्वीटी बेटी
संघर्षों से जब थक जाओ
करती खुशी की वृष्टि बेटी||
©✍शैल यादव