बुधवार को खगड़िया जिले के विभिन्न बाजारों में प्रशासन के कार्य से हलचल ।।

IMG 20210617 WA0002

बुधवार को खगड़िया जिले के विभिन्न बाजारों में प्रशासन के कार्य से हलचल ।।

खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखण्ड में बुधवार को जिलाधिकारी के द्वारा जारी किए गए निर्देशों का उल्लंघन कर रहे दुकानदारों के साथ प्रशासन एक बार फिर अपनी सख्ती दिखा दुकानों को सील करते नजर आये। विश्व महामारी कोरोना की लाॅकडाॅन के बाद अनलाॅक में भी प्रशासन गरीब दुकानदारों का पीछा करना व कारवाई करना नहीं छोड़ा है। वहीं मौके पर मौजूद परबत्ता सीओ अंशु प्रशुन ने बताया कि जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष के निर्देशानुसार कपड़ा और ज्वेलर्स दुकानों को सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को ही सिर्फ सोशल डिस्टेंस और मास्क के साथ खोलने का आदेश जारी दिया गया है। लेकिन यहाँ तो दुकानदारों द्वारा मनमानी कर रोज अपनी दुकान खोलने की गुप्त सुचना पर बाजारों का निरीक्षण किया गया तो परबत्ता बाजार से दिलीप वस्त्रालय, मड़ैया बाजार से ललन ज्वेलर्स और कृष्णा ज्वेलर्स को बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में इन तीनों दुकानों को सील कर दिया गया। जिस पर परबत्ता बाजार और मड़ैया बाजार से कुछ घंटे हलचल सी दृश्य देखने को मिली। वही प्रशासन के द्वारा इस कार्य को सभी दुकानदारों के साथ ही साथ ग्राहक भी अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि ये गरीब दुकानदारों के साथ कब तक सरकार और प्रशासन कोरोना के नाम पर ऐसे ही सताते रहेंगे। यदि ऐसे ही दुकानदारों पर कार्रवाई होती रहेगी तो दुकानदारों के बच्चे पत्नी व परिवार वाले क्या खायेंगे ? साथ ही साथ ये भी गुदबुदा रहें थे कि यदि बाजार में ऐसे ही दोहरी नीति चलती रहेगी तो हम लोग कहां से सामानों का खरीद करेंगे ?

साथ ही साथ खगड़िया श्री जनक कुमार द्वारा खगड़िया बाजार में प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वाले 5 दुकानों को सील किया गया, जिनमें 3 रेडीमेड वस्त्र के दुकान, 1 ज्वेलर की दुकान और 1 जूता-चप्पल की दुकान है। विदित हो कि इन दुकानों को बुधवार को खोलने की अनुमति नहीं है। वहीं गोगरी जमालपुर बाजार में अनुमंडल पदाधिकारी, गोगरी श्री सुभाष चंद्र मंडल द्वारा 8 दुकानों को सील किया गया। अंततः बतातें चलुं कि सील की गई दुकानें अगले 3 कार्य दिवसों तक बंद रहेंगे और संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति लेकर इनका सील खुलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *