बिहार सरकार ने लॉकडाउन खत्म करने व व्यवसाईयों को समय सीमा मे छुट देने पर व्यवसायीयों मे खुशी ।।। बिहार सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा की बिहार मे लाॅकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है। अतः लाॅकडाउन को खत्म करते हुए। शाम 7ः00 बजे से सुबह 5ः00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4ः00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे। दुकान खुलने की अवधि एक दिन बाद एक दिन तक खुलेगी समय 5ः00 बजे अपराह्न तक बढाई गई हैं। आनलाईन शिक्षण कार्य किये जा सकेंगे। निजी वाहन चलने की अनुमति रहेगी। यह व्यवस्था अगले एक सप्ताह तक रहेगी। अभी भी भीड़भाड़ से बचने की आवश्यकता है की बात ट्यूटर मैसेज के माध्य से दिए गए।साथ ही जिला अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों को देखते हुए समय सीमा निधारित करने की बात बताई जा रही हैं।इसको लेकर शहर के विभिन्न जगहों मे चर्चा का विषय बनने से लोगों मे कोरोना का भय कम दिखाई देते नजर आ रहे हैं।सरकार के इस फैसले को लेकर लोगों एंव दुकादारों मे खुशीयां कि लहर देखनो को मिलने लगी हैं।
बिहार सरकार ने लॉकडाउन खत्म करने व व्यवसाईयों को समय सीमा मे छुट देने पर व्यवसायीयों मे खुशी ।।।
बिहार सरकार ने लॉकडाउन खत्म करने व व्यवसाईयों को समय सीमा मे छुट देने पर व्यवसायीयों मे खुशी ।।।
