बिहार सरकार के जमीन पर अबैध कब्जा कर रहे लोगों को सीओ शंभुशरण राय ने जेसीबी द्वारा तोडफोड करते हुए अतिक्रमण को मुक्त कराए।

IMG 20210309 WA0049

भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के अब्जुगंज नई दुर्गा के समिप पोखर के किनारे वार्ड 1 बिहार सरकार के जमीन पर अबैध कब्जा कर रह रहे लोगों को।सीओ शंभुशरण राय ने एक टिम गठित कर दलबल के साथ पहुच कर जेसीबी द्वारा तोडफोड करते हुए अतिक्रमण को मुक्त कराए।इस दौरान सीओ शंभुशरण राय ने बताया कि पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर अब्जुगंज पोखर के किनारे वर्षों से बिहार सरकार के जमीन पर अबैध कब्जा कर रह रहे लोगों को जेसीबी द्वारा तोडफोड करते हुए अतिक्रमण को मुक्त कराया जा रहा हैं।जिसमें 22घर अबैध कब्जा किया हुआ था ।जिसमें दस घर को जेसीबी द्वारा तोडफोड कर मुक्त कराया गया।और तोडफोड का कार्य किया जा रहा हैं।इस दौरान थानाध्यक्ष डा.गोरव कुमार,प्रखंण्ड कृषि पदाधिकारी अजय मणिक,एएसआई उमाशंकर यादव,एंव जिला के पुलिसकर्मी स्थानीय पुलिस बल एंव प्रखंण्ड के कई कर्मचारी मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *