संवाददाता अमरजीत सिन्हा भागलपुर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को बिहार पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया पप्पू यादव का गुनाह किया था कि इस करोना महामारी में पप्पू यादव आम पब्लिक का दर्द देख नहीं पा रहे थे और आम पब्लिक को ऑक्सीजन, दवा ,एंबुलेंस ,आर्थिक मदद ,खाना एवं और भी किसी तरह का मदद की जरूरत होती थी बिहार की जनता पप्पू यादव के पास जाते थे और मदद करते थे और साथ साथ पप्पू यादव बिहार सरकार की नाकामी स्वास्थ्य को पूरे बिहार वासियों और देशवासियों के सामने उजागर करती थी इन कार्यों को देख कर नीतीश कुमार की कुर्सी डगमगाने लगी थी इसीलिए पप्पू यादव को नीतीश कुमार के इशारे पर गिरफ्तार किया गया है अजित कुमार ने अति शीघ्र पप्पू यादव रिहा करें पप्पू यादव की जरूरत इस आपदा की घड़ी में पूरे बिहार वासियों को है आप पप्पू यादव को गिरफ्तार करके जो सोच रहे हैं कि आपकी नाकामी स्वास्थ्य व्यवस्था का उजागर नहीं हो तो यह आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं आपने पप्पू यादव को गिरफ्तार करके अपना काला चेहरा तो बाहर निकाल लिया आप अभी एक पप्पू यादव को गिरफ्तार किए हैं बिहार के हर घर से पप्पू यादव निकलेगा आप देखते हैं कितने पप्पू यादव को गिरफ्तार करते हैं।