बिहार राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल में ।। INQUILAB INDIA

बिहार राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल में ।। INQUILAB INDIA

IMG 20210402 WA0080
WhatsApp Image 2021 03 29 at 10.57.34

जयपुर ( राजस्थान ) में खेली जा रही 66वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला वर्ग के प्री.क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बिहार ने अपने चीर प्रतिद्वंदी मुम्बई को लगातार दो सेटों में 35-27,35-31 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि इससे पूर्व बिहार की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अपने पूल ‘एफ’ के सभी मैच जीतकर पूल चैंपियन होते हुए धमाकेदार ढंग से प्री. क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।

WhatsApp Image 2021 03 19 at 23.40.19 1

बिहार महिला टीम की ओर से कप्तान संगीता कुमारी,प्रिया सिंह,युक्ता रानी,पूनम कुमारी,सोनाली घोष ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। कल क्वार्टर फाइनल में बिहार का मुकाबला तमिलनाडु से होगा। जबकि पुरुष वर्ग में बिहार को छत्तीसगढ़ से संघर्षपूर्ण मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *