बिहार पुलिस सप्ताह के समापन पर बच्चों ने नाटक कर दहेज ना लेने देने का दिया संदेश

IMG 20220228 WA0012
IMG 20220228 WA0010

खगड़िया जिला के परबत्ता बाजार स्थित पाटलिपुत्र सेंट्रल स्कूल परिसर में शनिवार को फरवरी माह का अंतिम सप्ताह पुलिस सप्ताह – 2022 का समापन किया गया । इस समापन के अवसर पर परबत्ता थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल अपने कर्मियों के साथ विद्यालय प्रांगण में उपस्थित दिखे । जिनका विद्यालय प्रशासन ने माला और गुलदस्ते के साथ आए समस्त अतिथियों का भरपूर अभिवादन किया तथा विद्यालय के शिक्षक रवि कुमार के द्वारा समाज में व्याप्त बुराइयों पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत समाज में दहेज के कारण लड़की के घरवालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और दहेज ना होने के कारण उसे अनचाहे वर से शादी करना पड़ता है। लेकिन लड़की यदि चाहे तो दहेज लालची समाज को सबक सिखा सकती है और नया कीर्तिमान स्थापित कर सकती है।

IMG 20220228 WA0011
IMG 20220228 WA0001
IMG 20220228 WA0003

वहीं इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या जूली सिंह ने भी बताई कि दहेज हमारे समाज के लिए एक अभिशाप बना हुआ है। जिसे सिर्फ कानून के ऊपर हीं नहीं छोड़ा जा सकता है। इसे हम सबको मिलकर दूर करना होगा। इसके लिए बराबर अपने समाज में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है और पाटलिपुत्र सेन्ट्रल स्कूल परिवार लगातार समाज के लोगों के बीच जा जाकर जागरूकता फैलाने का भी काम करती आ रही है।

IMG 20220228 WA0008

अंततः थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र पाल के द्वारा नाटक में भाग लिए विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर बच्चों को नाटकीय क्षेत्र में रुचि को देख खुब प्रशंसा कर आने वाले समय में सफलता हासिल करने की दुआ किया। और कहा कि नशाखोरी, दहेज प्रथा, बाल विवाह आदि समाज की समस्त कुरितियां का शत प्रतिशत खात्मा करने को लेकर परबत्ता पुलिस हमेशा तत्पर रहेगी। वहीं इस समाजिक अभिनय में मुख्य भूमिका के रूप से अंकित कुमार , कृष ,कौशिक, चांद कुमार, तथा अन्य सभी बच्चों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया । इस कार्यक्रम मंच का संचालन शिक्षक सुधीर कुमार कर रहे थे ।

IMG 20220228 WA0013 1

वहीं इस मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ जेपी सिंह विद्यालय के सभी कर्मियों को इस कार्यक्रम के सफलता पूर्वक संपन्न होने पर धन्यवाद ज्ञापन दिया और कहा कि बेटियां हमारे समाज की धरोहर है और इन्होंने बेटियों की शिक्षा पर काफी जोर दिया और कहा कि बेटियों की शिक्षा के लिए यह विद्यालय सदा से आगे रहा है और आगे रहेगा। वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के उप प्राचार्य रंजन कुमार श्रीवास्तव ,शिक्षक- रंजन कुमार सिंह , खगेश कुमार ,उत्तम कुमार ,ललन कुमार, निशा कुमारी ,अश्वनी कुमार झा ,पंचम झा आदि सभी उपस्थित थे और कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *