बिहपुर में शनिवार को बिहपुर थाना परिसर में रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा के लेकर बिहपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार और बिहपुर अंचलाधिकारी बलिराम प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुआ।

मौके बिहपुर थाने के एसआई राघव कुमार सिंह, उपेन्द्र मुखिया, सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे. मौके थानाध्यक्ष रामेश कुमार सिंह ने कहा कि रामनवमी में न है जुलूस निकलागा न ही मेला लगेगा.

चैती दुर्गा पूजा में प्रतिमा स्थापित होगा कोरोना गाइडलाइन से साथ पूजा किया जाएगा. मोकै पर महंत नवल किशोर दास, राजनीतिक प्रसाद सिंह, मो. इरफान आलम, पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी, सरपंच शरबन कुमार, मुखिया पति पवन साह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
