बिहपुर प्रतिनिधि – ई किसान भवन में मंगलवार की देर शाम में सहायक निदेशक,उद्यान विभाग,भागलपुर विकास कुमार की मौजूदगी में सरकार के नवपरिवर्तन निधि योजना/जिला उद्योग विभाग के तहत 10 लाख की वित्तीय सहायता से शहद प्रसंस्करण प्लांट/कलस्टर शुरू हो गया।इधर बताया गया गया कि इस कलस्टर के बिहपुर में चालू होने से अब इलाके के शहद उत्पादकों को शहद प्रसंस्करण के लिए सबौर नहीं जाना पड़ेगा।
सबौर प्रसंस्करण शुल्क के साथ किसानों को एलपीजी गैस का पैसा देना पड़ता था।जबकि बिहपुर के कलस्टर में लगा आधुनिक मशीन सिर्फ बिजली से चलता है।
पंजाब से आए तकनीकि विशेषज्ञ सह विश्वकर्मा हनी प्राेसेसिंग यूनिट के मालिक जतिंद्रपाल सिंह ने आधुनिक तकनीक से शहद प्रसंस्करण करने वाले मशीन को इंस्टाल कर शहद उप्तादक संजय कुमार चौधरी व प्लांट संचालक प्रदीप सिंह समेत अन्य को इसकी विस्तार से जानकारी दिया।फिर इनसे अपने सामने मशीन को चलवा कर भी देखा।बताया गया कि नौ लाख से मशीन व एक लाख की लगात से राव मैटैरियल लाया गया है।सहायक निदेशक विकास कुमार ने बताया कि इस कलस्टर में प्रवासी मजदूरों को काम/रोजगार मिलेगा। बिहपुर का सह इलाका शहद उप्तादन के लिए काफी मुफीद है।इस कलस्टर में काम करने वाले खासकर जो बीते वर्ष कोरोना महामारी के बीच बाहरी प्रदेशों में काम छोड़कर गांव आ गए है।उनके लिए न सिर्फ यहां रोजगार सृजन होगा,बल्कि उन मजदूरों का पलायन भी रूकेगा। यहां काम करने के लिए अभी तक17 प्रवासी समेत 30 मजदूरों को खादी ग्रामोद्योग व कृषि उद्यान विभाग द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया है।कलस्टर संचालक प्रदीप सिंह ने बताया कि इन मजदूरों का प्राथमक मधुमक्खी पालन सह शहद उप्तादन प्रसंस्करण एवं विपणण सहकारी समिति लिमिटेड समूह के द्वारा रजिस्ट्रेशन भी किया गया है।
भागलपुर जिले के तेजतर्रार डीएम सुब्रत कुमार सेन भी इस कलस्टर को जल्द शुरू कराने को लेकर अपनी नजर बनाए हुए थे ।।