बिहपुर में चोरों के आतंक से आम जन परेशान

बिहपुर में चोरों के आतंक से आम जन परेशान

प्रतिनिधि बिहपुर -5 मार्च को घर का ताला तोड़कर सत्तर हजार एवं गहने चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्रखंड के अमरपुर निवासी अजय चौधरी कहा कि पावर ग्रिड जलपा थाना हुसैनाबाद में कार्यरत हूं।मुझे 5 मार्च को मेरे भाई का लड़का सूरज कुमार ने मोबाइल फोन पर घर का ताला तोड़कर चोरी होने की सूचना दिया।जिसके बाद सात को घर पहुंचकर पूरे घर का निरीक्षण किया तो देखा कि आलमारी का ताला नही टूटा था।बल्कि गुप्त स्थान पर रखें चाबी द्वारा अलमारी को खोला गया और सारे सोने के 5 भर जेवर,2 नई सारी,एक ड्रिलिंग मशीन एवं 70000 हजार रुपये नकद कैश गायब था। जिसको लेकर बिहपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है वहीं थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *