बिहपुर में करोना से एक व्यक्ति की मृत्यु।। Inquilabindia

बिहपुर पीएचसी में शनिवार को एक कोरोना रोगी की मृत्यु हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी मिली है कि मिल्की गांव का एक 55 वर्षीय व्यक्ति की तबियत खराब होने के बाद वह बिहपुर पीएचसी आया था. चिकित्सकों को शक होने के बाद उसका कोरोना चेक करवाया गया. जांच के बाद उक्त…

BIHPUR PHC

बिहपुर पीएचसी में शनिवार को एक कोरोना रोगी की मृत्यु हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी मिली है कि मिल्की गांव का एक 55 वर्षीय व्यक्ति की तबियत खराब होने के बाद वह बिहपुर पीएचसी आया था. चिकित्सकों को शक होने के बाद उसका कोरोना चेक करवाया गया. जांच के बाद उक्त व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकला. मरीज की हालत अत्यधिक खराब थी.

WhatsApp Image 2021 03 19 at 23.40.19 1

परिजन बार बार पीएचसी से एम्बुलेंस की मांग करते रहे लेकिन पीएचसी द्वारा एम्बुलेंस नहीं दिया गया. अंततः मरीज की जान चली गयी. परिजनों का आरोप है कि अगर समय से उनलोगों को एम्बुलेंस मिल जाता और मरीज भागलपुर मायागंज अस्पताल पहुंच जाता तो उसकी जान बचायी जा सकती थी. दूसरी तरफ पीएचसी प्रबंधन का कहना है कि मरीज की हालत अत्यधिक खराब थी.

Screenshot 20210409 172109

जांच रिपोर्ट आते ही उसकी जान चली गयी थी. इधर मरीज की मौत हो जाने के बाद मृतक के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल कर्मी और चिकित्सक मौके से भाग गए. जानकारी मिली है कि उक्त व्यक्ति पिछले दिनों नागपुर से आया था और घर आने के बाद से ही वह लगातार बीमार चल रहा था

WhatsApp Image 2021 03 29 at 10.57.34 1

इधर बिहपुर पीएचसी के बीसीएम शमशाद आलम ने कहा कि मृतक का कोरोना जांच भी कराया गया था जिसमें वह पोजेटिव पाया गया था. अत्यधिक तबीयत बिगड़ने के कारण मरीज की मौत हो गयी. परिजनों को शव का दाह संस्कार करने लिए चार पीपीई किट दिया गया. जिसकी सहायता से मृतक को दाह संस्कार के लिए ले जाया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *