बिहपुर खानका में जुटैंगे मशहूर मौलाना वक्ता


प्रतिनिधि बिहपुर – प्रखंड के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया बिहपुर शरीफ में धर्म गुरू सूफी संत हजरत बाबू हुजूर नेहाल अहमद खॉ फरीदी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना दो दिवसीय उर्स ए पाक व जश्न ए मेराजे मुस्तफा 11 एवं 12 मार्च को मनाया जा रहा है उर्स ए पाक व जलसे की सदारत खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया के सजजादानशीं हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं जेरे कयादत नायव सज्जादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने कहाकि इस मौके पर जलसा व कबबाली का आयोजन किया जा रहा है जलसे में कई मशहूर औलमाए कराम व शायरे इस्लाम तशरीफ ला रहे हैं जलसा में नेपाल के मशहूर मौलाना मो0 इब्राहिम साहब चतुर्वेदी, बोकारो से हजरत मौलाना मो0 जुनैद जमाली साहब, भागलपुर से हजरत मौलाना मो0 अबूसालेह फरीदी, नात शरीफ में सासाराम से शायरे इस्लाम हजरत अखतर प्रवाज साहब, मुजजफरपुर से हजरत मोजजफर अंजुम, मधेपुरा से शायरे इस्लाम हजरत मो0 जमजम , नकीब ( इलांसर) मधेपुरा से हजरत मौलाना बदरूजमा साहब एवं मधेपुरा से हजरत काडी जुबेर आलम ,खानकाही कबबाली में समसतीपुर से मो0 अकरम फरीदी एव मधेपुरा से मो0 खलील आलम, इसके अलावे इलाकई औलमाए कराम व शायरे इस्लाम तशरीफ ला रहे हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *