बिना हेलमेट और बिना मास्क लगाए लोगों का किया गया चालान

पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी के निर्देशन में उप निरीक्षक नासिर कुरैशी, जिला मास्क चालान प्रभारी द्वारा भीरा रोड पर अपने हमराही पुलिस बल हेड कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार , का० धीरज , का० मो० वसीम,का० सुनील, का० शिशुपाल, महिला आरक्षी कामिनी देवी , के साथ बिना हेलमेट बिना मास्क पहने लोगो को रोककर उनका चालान किया…

Screenshot 20210809 161834 1628506133323

पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी के निर्देशन में उप निरीक्षक नासिर कुरैशी, जिला मास्क चालान प्रभारी द्वारा भीरा रोड पर अपने हमराही पुलिस बल हेड कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार , का० धीरज , का० मो० वसीम,का० सुनील, का० शिशुपाल, महिला आरक्षी कामिनी देवी , के साथ बिना हेलमेट बिना मास्क पहने लोगो को रोककर उनका चालान किया गया। जिसमे बिना मास्क पहने लोगो से 11000 रुपए जुर्माना वसूला गया वा 24 वाहनों का ई०चालान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *