बाबू हुजूर का उर्स – ए -पाक 11 मार्च से – तैयारी शुरू

रवींद्रनाथ ठाकुर नवगछिया ।बिहपुर प्रखंड स्थित खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया बिहपुर शरीफ मे धर्म गुरू सूफी संत हजरत सैयदना बाबू हुजूर नेहाल अहमद खॉ फरीदी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना दो दिवसीय उर्स ए पाक व जश्न ए मेराजे मुस्तफा 11 एवं 12 मार्च को धुम धाम से मनाया जायेगा! इस को लेकर खानका परिषर…

WhatsApp Image 2021 03 02 at 9.23.37 PM

रवींद्रनाथ ठाकुर नवगछिया ।बिहपुर प्रखंड स्थित खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया बिहपुर शरीफ मे धर्म गुरू सूफी संत हजरत सैयदना बाबू हुजूर नेहाल अहमद खॉ फरीदी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना दो दिवसीय उर्स ए पाक व जश्न ए मेराजे मुस्तफा 11 एवं 12 मार्च को धुम धाम से मनाया जायेगा!

WhatsApp Image 2021 02 25 at 4.49.48 PM

इस को लेकर खानका परिषर में तैयारी जोर शोर से चल रही है खानका के सज्जादानशीं हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायव सज्जादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने बताया कि 11 मार्च की सुबह में कुरान खानी होगी! बादे नमाजे मगरीब की नमाज के बाद बाबू हुजूर के मजार शरीफ पर चादर पोशी, गुल पोशी, फुल पोशी व नियाज फातिहा किया जायेगा! इशा की नमाज के बाद शानदार जलसा का आयोजन होगा! इसमें कई राज्य के औलमाए कराम व शायरे इस्लाम तशरीफ लायेंगें! जलसे के बाद खानकाही कबबाली का आयोजन भी होगा! 12 मार्च को सुबह में कुल शरीफ, महफिले शमा, कबबाली व नियाज फातिहा के बाद आम लोगो के बीच शिरणी व लंगर तकशीम ( बांटा ) जायेगा //

SCHOOL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *