बाथ थाना पुलिस ने कष्टकरी गांव मे छापेमारी कर लोडेड बंदूक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किए।
भागलपुर ःबाथ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर कष्टकरी गांव मे छापेमारी करते हुए लोडेड बंदूक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किए।वहीं इस मामले मे बाथ थानाध्यक्ष मणिष कुमार ने बताया कि कष्टकरी गांव मे छापेमारी अभीयान मे कैलाश सिंह पिता दशरथ सिंह कष्टकरी गांव के रहनेवाले हैं।जो कैलाश सिंह को लोडेड एक बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए न्याय हिरासत मे जेल भेजे जा रहे हैं।