बम विस्फोट से दहला खगड़िया और चर्चाओं की बाजार हुई गरम

खगड़िया जिला के टाउन थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही प्रकाश में आई है। जहाँ बम विस्फोट से खगड़िया दहला उठा। जिसमें दर्जनों लोग घायल भी बताये जा रहे हैं ! जानकारी अनुसार यह घटना बखरी बस स्टेण्ड के पास का बताया जा रहा है, जहाँ कचड़े वाले झुग्गी झोपडी के…

IMG 20220224 WA0031

खगड़िया जिला के टाउन थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही प्रकाश में आई है। जहाँ बम विस्फोट से खगड़िया दहला उठा। जिसमें दर्जनों लोग घायल भी बताये जा रहे हैं ! जानकारी अनुसार यह घटना बखरी बस स्टेण्ड के पास का बताया जा रहा है, जहाँ कचड़े वाले झुग्गी झोपडी के पास हीं यह घटना घटित हुई है। वहीं आस पास के लोगों व ग्रामीणों की मानिए तो कुछ बच्चे झुग्गी के पास खेल रहा था कि अचानक बम विस्फोट हो गया और देखते ही देखते आस पास के दर्जनों लोग बुरी तरह जख्मी हो गया।

IMG 20220224 WA0032

वहीं सभी जख्मी लोगों को खगड़िया सदर अस्पताल लाया गया है जहां सभी जख्मियों की ईलाज जारी हैं ! वहीं घायल में अधिकत्तर कम उम्र के बच्चे और महिलाएं दिख रखे हैं ! जिससे में दो जख्मी की स्थिति नाजुक होने के कारण बेहतर इलाज हेतु रेफर भी कर दिया गया है। अंततः इस मामले को लेकर खगड़िया एसपी अमितेश कुमार अपने पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर जायजा लेने में मग्न हैं। अर्थात बम विस्फोट की पुरी छानबीन करने में अब तक लगे हुए हैं। इधर इस घटना को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

IMG 20220224 WA0030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *