बच्चों के हक पर कोटेदार ने डाला डाका ,प्रशासन बना मूकदर्शक ।

IMG 20210816 WA0030

बच्चों के हक पर कोटेदार ने डाला डाका ,प्रशासन बना मूकदर्शक पट्टी तहसील के पट्टी ग्रामीण के कोटेदार द्वारा कोविड १९ में बच्चो को वितरण करने के लिए दिया जाने वाला राशन ना मिलने पर ग्रामीणों ने दिया पट्टी ग्रामीण के कोटेदार जीत लाल पासी के खिलाफ एप्लीकेशन ।आपको बता दें कि लगभग 4 माह से ग्रामीणों का राशन ना देने पर ग्रामीण उग्र हो गए और एसडीएम पट्टी को एप्लीकेशन देकर अवगत कराया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई । बच्चों को 4 माह से राशन वितरण न होने पर पट्टी कोटेदार के खिलाफ तीनों प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक भी प्रार्थना पत्र दे चुके हैं । लेकिन आज तक एसडीएम पट्टी सप्लाई इंस्पेक्टर कोई कार्रवाई नहीं किए कोटेदार के यहां 15 जून 2021 को राशन लेने पप्पू गुप्ता प्रधानाध्यापक कुंदनपुर और दोनों स्कूल के प्रधानाध्यापक कोटेदार के घर पहुंचे तो वहां पर आनाकानी बताते हुए आजकल करके कई महीनों से बच्चों का राशन प्रधानाध्यापकों ने इस मामले को बीएसए प्रतापगढ़ को अवगत कराया बीएसए प्रतापगढ़ ने एसडीएम पट्टी को अवगत कराया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई । अब सवाल यह बनता है कि प्रतापगढ़ प्रशासन के ऊपर कोटेदार कितना दबंग है कि पट्टी उप जिलाधिकारी बीएसए प्रतापगढ़ अधिकारियों की हिम्मत नहीं हो रही है कि कोटेदार के ऊपर कार्यवाही कर सकें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *