रविंद्रनाथ ठाकुर, नवगछिया।आज सोमवार कोअंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर फाइटर्स फिटनेस क्लब के द्वारा जीबी कॉलेज में नवगछिया परिसर में योग प्रशिक्षक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर के नेतृत्व में योग कराया गया जिसमें की सूर्य प्राणायाम कपालभाति भस्त्रिका अनुलोम विलोम बहुत सारे टिप्स बताया गया ।।
फाइटर जेम्स ने बताया कि प्रतिदिन योग करने से शरीर हमेशा स्वस्थ रहता है और फिट रहता है जब आप फिट रहेंगे तो हर कार्य अच्छा होगा और देश का हर व्यक्ति स्वस्थ रहेंगे इस अवसर पर गौतम यादव, मिथुन महुआ, प्रेम जैसवाल ,बिटटू कुमार, रॉकी राय ने भाग लिया।।