प्रेम प्रसंग में फरार प्रेमी जोड़े में प्रेमिका ने किया पुलिस को अपने आप सुपुर्द

IMG 20220419 WA0021

श्रवण आकाश, खगड़िया की खास रिपोर्ट

खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के कबेला गांव से बीते कुछ वर्षों पुर्व से हीं एक प्रेमिका और पड़ोसी गांव डुमरिया खुर्द के हीं एक प्रेमी दोनों के बीच बातों बात में गहरी दोस्ती हो गई ‌। जो दोस्ती कुछ महीनों बाद प्यार, मोहब्बत और इश्क में तब्दील हो गई। जो ये दोनों प्रेमी प्रेमिका के इश्क भरी खुशनुमा दास्तां भी कुछ महीने चली,जिस वक्त दोनों प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे के बेसुमार प्यार को पा काफी प्रसन्न रहते थे। जिसके बाद दोनों की आपसी सुझ बुझ के दौरान दोनों अपने – अपने घर परिवार को छोड़ फरार हो गए और वहीं कुछ महीनों साथ रहने के बावजूद दोनों ने अपनी प्रेम कहानी को पवित्र रिश्ते में परिवर्तित कर दिया और वहीं इस खुशी को प्रेमी युगल ने अपनी इस खुशी भरी जिंदगी को सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने घरवालों, परिवार वालों सहित ग्रामीण को इसकी सूचना दिया।

IMG 20220419 WA0017 1
IMG 20220419 WA0016 1

वहीं प्रेमिका के परिजन व कबेला गांव निवासी ‌संजय ठाकुर ने अपनी पुत्री प्रिती कुमारी को गायब होने को लेकर बीते फरवरी माह में ही अपने पड़ोसी गांव डुमरिया खुर्द गांव निवासी शैलेश राय के पुत्र सुन्दरम कुमार को अपरहण का मामला दर्ज कराया था। जिसको लेकर पुलिसिया कार्रवाई भी इधर अपनी गति में थी। लेकिन इधर इस मामले को लेकर प्रेमी प्रेमिका ने अपनी सुझ बुझ के बदौलत मैटर में हीं कुछ अलगै बदलाव ला दिया। जिसपर फिर दोनों पक्षों का भागदौड़ प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। लेकिन प्रेमी सुन्दरम कुमार के घर कुछ सुकून जरूर मिला। आखिर सुकुन मिले भी क्यों नहीं, क्योंकि इधर प्रेमिका ने अपने आप को खगड़िया एसपी अमितेश कुमार को जो सुपुर्द कर दी।

IMG 20220419 WA0018
IMG 20220419 WA0020

लेकिन इधर प्रेमी के परिजनों का कहना है कि प्रेमी प्रेमिका दोनों अपनी खुशी से फरार हुए थे। इसमें लड़की की मां और अन्य लोगों का भी सहयोग रहा है। लेकिन अब भी प्रेमिका के परिजनों का कहना आ रही है कि प्रेमी ने जबरदस्ती मेरी बच्ची को बहला फुसलाकर लेकर चला गया था। वहीं इधर पुलिस प्रशासन प्रेमिका प्रिती कुमारी को इस मामले से जुड़े विभिन्न सवाल जबाव करने में लगे हुए हैं। अंततः अब आगे अगले दिनों में कोर्ट प्रक्रिया चलेगी। फिर लड़की के बयान अनुसार कोर्ट उचित कार्रवाई करेगी और तभी इन दोनों प्रेमी प्रेमिका के जिंदगी की फाइनली जिंदगी की शुरुआत प्रारंभ होगी।

IMG 20220419 WA0022
IMG 20220419 WA0005

अंततः गायब हुई प्रेमिका प्रीति कुमारी मंगलवार को स्वयं एसपी के कार्यालय में पहुंच गई। जहाँ से सूचना मिलने के बाद परबत्ता थाना के दरोगा राजीव कुमार ने उसे परबत्ता थाना लाया। वहीं इस मामले में दरोगा राजीव कुमार ने बताया की प्रीति के स्वजन ने अपहरण का मामला बीते फरवरी माह में दर्ज कराया था। जिसमें बगल के गांव की सुंदरम कुमार समेत अन्य लोगो को नामजद किया था। मामला दर्ज होने के बाद से कथित अपहृता की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी थी ।

IMG 20220309 WA0010 20

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *