खगड़िया जिला के सी.एच.सी परबत्ता के सभागार कक्ष में प्रखंड के सभी ए.एन.एम की बैठक कर परिवार नियोजन से जुड़ी विभिन्न अहम् बातें पर परिचर्चा किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीएचसी परबत्ता प्रभारी डाॅक्टर राजीव रंजन खुद कर रहे थे। वहीं बैठक के शुरूआती दौर में सीएचसी परबत्ता प्रभारी डाॅक्टर राजीव रंजन ने उपस्थित सभी ए.एन.एम की कार्य स्थिति पर बात कर विभिन्न चिकित्सालयों व अस्पतालों की स्थिति से रुबरु हों विभिन्न स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याओं को भी जाना।

तत्पश्चात वहीं मौजूद आई.सी.टी केयर इंडिया के कोऑर्डिनेटर राजेश कुमार ने बताया कि वर्षों पुर्व से जो लिखित रूप में कार्य को निष्पादित किया जाती आ रही है। वहीं अब ऑनलाइन एफ.पी.एल.एम.आई.एस ऐप्स के जरिए की जाएगी। अंततः वहीं मौजूद बी.एम. एंड ई सरवन कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन संबंधी कीट और दवा के लिए ऑनलाइन सीएचसी से डिमांड करने होंगे । साथ ही साथ लिखित से ऑनलाइन करने की विभिन्न प्रक्रियाओं को विस्तार पूर्वक उपस्थित सभी ए एन एम को बताया। जिसे सुन सभी ए.एन.एम ने सफलतापूर्वक ऑनलाइन एप्स की जानकारी पर अपनी अपनी सहमति दी। मौके पर बीसीएम दीपक कुमार, वंदना कुमारी, अपराजिता कुमारी, आभा कुमारी सहित समस्त ए.एन.एम कर्मी उपस्थित थे।
