प्रसिद्ध मंदिर मां संकटा देवी मंदिर प्रांगण की यज्ञशाला में पूर्ण वैदिक रीति द्वारा संपादित किया गया ।

लखीमपुर खीरी । आज भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर हिंदू जागरण मंच द्वारा एक विशाल हवन का आयोजन किया गया यह हवन शहर के प्रसिद्ध मंदिर मां संकटा देवी मंदिर प्रांगण की यज्ञशाला में पूर्ण वैदिक रीति द्वारा संपादित किया गया । यह हवन लोक कल्याण के लिए धर्म की जय; अधर्म का नाश…

IMG 20220403 WA0001 1

लखीमपुर खीरी । आज भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर हिंदू जागरण मंच द्वारा एक विशाल हवन का आयोजन किया गया यह हवन शहर के प्रसिद्ध मंदिर मां संकटा देवी मंदिर प्रांगण की यज्ञशाला में पूर्ण वैदिक रीति द्वारा संपादित किया गया । यह हवन लोक कल्याण के लिए धर्म की जय; अधर्म का नाश के लिए किया गया है । राष्ट्र की सुरक्षा एवं राष्ट्र की सुरक्षा में तैनात हमारे जवानों की सुरक्षा के लिए शक्ति की देवी मां संकटा से प्रार्थना की गई l इस हवन को गायत्री शक्तिपीठ के पंडित राजेश दीक्षित द्वारा संपन्न कराया गया भारतीय नव वर्ष आज ही के दिन ब्रह्मा जी द्वारा सृष्टि श्रजन का कार्य प्रारंभ किया गया था तथा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी का राज्याभिषेक भी आज के दिन हुआ था आज का दिन सभी सनातनीयों के लिए अद्वितीय अलौकिक दिन है । आज ही के दिन से शक्ति की देवी की उपासना प्रारंभ होती है । नवरात्र में देवी मां की उपासना करने से समस्त मानव जाति का कल्याण होता है पवन समाप्ति के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने हवन के प्रसाद को बाजार में दुकान दुकान जाकर दुकानदारों को प्रसाद वितरित करते हुए नववर्ष की बधाइयां दी एवं उनके दुकानों पर नव वर्ष के स्पीकर चप्पा दिए इस कार्यक्रम में हिंदुजा मंच के जिला अध्यक्ष अश्विनी गुप्ता दीपक गुप्ता प्रभात जी कुलदीप मिश्रा स्वप्निल राम बहादुर जी अनूप शुक्ला जी शिवचरण जी नवल किशोर जी अवधेश जी गजराज जी चंदन वर्मा जी अजय जयसवाल जी अंबुज गुप्ता जी श्रीमती नीति जी समेत तमाम कार्यकर्ता बंधु शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *