खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत करना गांव में स्थित के.एम.डी कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर एपेक्स कंपटीशन क्लासेस के द्वारा प्रखंड स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन के.एम.डी कॉलेज के प्राचार्य शिव कुमार अग्रवाल एवं एपेक्स कंपटीशन क्लासेस के डायरेक्टर धीरज कुमार के द्वारा फीता काट कर बताया कि यह आयोजन सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों के उत्साहवर्धन को लेकर किया गया था और उनके उत्साहवर्धन को लेकर इस तरह के कार्यक्रम आगे भी समय – समय कराए जाएंगे।

जिसके बाद प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में किया गया, जिसके पहले चरण में 400 मीटर का दौड़ प्रतियोगिता किया गया था। तत्पश्चात 1600 मीटर के दौड़ का आयोजन किया गया। वहीं पहले चरण के 400 मीटर दौड़ में परबत्ता के साजन कुमार ने प्रथम स्थान, बंदेहरा निवासी रौशन कुमार ने दूसरा स्थान एवं कन्हैयाचक के राजन कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने गांव का नाम रौशन किया। इतना ही नहीं दूसरे चरण के 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में माधवपुर के गुलशन कुमार ने पहला स्थान और नयागांव के सुमित कुमार ने दूसरा स्थान एवं तेहाय के हिटलर कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त कर चमचमाती चांदी के मेडल पर अपना कब्जा जमाया।

अंततः सभी विजयी प्रतिभागी को एपेक्स कम्पीटीशन क्लासेज के संचालक धीरज कुमार ने अपने शिक्षण संस्थान की ओर से चांदी का मेडल और टी-शर्ट प्रदान कर मसम्मानित किया । इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्त्ता शानू आनंद, राजू राजहंस, डब्लू साह, प्रमोद साह, प्रशांत सुमन,सुमन शर्मा,मखानी सर,रौशन चौरसिया घौला,आदि मौजूद थे।
