पेड़ पर चढ़ बांस कटाई कर रहे युवक की गिरने से स्थिति गंभीर

IMG 20220524 WA0009

श्रवण आकाश, खगड़िया की खास रिपोर्ट

खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता प्रखंड के तेमथा गाँव में वृक्ष से गिरने एक युवक की बुरी तरह जख्मी होने का समाचार प्राप्त हुई हैं। जानकारी अनुसार जख्मी युवक का हाथ की हड्डी टूट गया हैं। वहीं जख्मी तेमथा गांव निवासी चंद्रशेखर यादव के पुत्र मनोज कुमार हैं। वहीं मौजूद उनके स्वजनों ने बताया कि यह युवक वृक्ष पर चढ़कर बॉस को खींच रहा था। कि अचानक पैर फिसल गया और वह जमीन पर गिर गया। जिसके कारण उसके हाथ टूट गए। जिसके कारण परिवार वालों के बीच हलचली मच गई। इसके पश्चात आनन फानन में परिजनों द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी परबत्ता ले जाया गया।

IMG 20220524 WA0010

जहां मौजूद डॉक्टर सुशील कुमार मिश्र ने आवश्यकता अनुसार प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु और गंभीर स्थिति देखते हुए युवक को रेफर कर दिया गया। वहीं जख्मी मनोज कुमार ने बताया कि वे बराबर खेतों में आना जाना करते थे और पेड़ पर भी वह कोई पहली बार नहीं चढाई किए थे। दुर्भाग्यवश आज थोड़ी बारिश पड़ने के कारण पेड़ की टहनियों पर फिसलन थोड़ी ज्यादा ही हो गई थी। फिर भी मुझे लगा कोई दिक्कत नहीं होगी, हिम्मत बनाया और चढ़ गया, सोचा इतना चल सकता है। इसी बीच पेड़ पर चढ़ बॉस खींच रहा था। कि एक कहावत है ना कि “होनी को भला कौन टाल सकता” वृक्ष पर चढ़कर कटाई कर हीं रहा था कि अचानक पैड़ फिसल गया और जमीन पर गिर गया। जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। जख्मी मजदूरी कर अपने परिवार का गुजर-बसर करता था। इस घटना से जख्मी के परिवार में काफी चिंता बढ़ गई हैं। स्वजनों की आंखें भर आईं हैं।

IMG 20220524 WA0009 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *